दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सोनिया गांधी ने की कोरोना संकट पर सर्वदलीय स्थायी समिति की मांग : सूत्र - देश में कोरोना की स्थिति

कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में, कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मांग की है कि देश में कोविड-19 स्थिति पर एक सर्वदलीय बैठक और संसदीय स्थायी समिति आयोजित की जानी चाहिए.

कोरोना की स्थिति पर सर्वदलीय स्थायी समिति स्थापित हो : सोनिया गांधी
कोरोना की स्थिति पर सर्वदलीय स्थायी समिति स्थापित हो : सोनिया गांधी

By

Published : May 7, 2021, 12:15 PM IST

नई दिल्ली :कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा है कि देश में कोरोना वायरस की स्थिति पर एक सर्वदलीय स्थायी समिति आयोजित करनी चाहिए.

सोनिया गांधी लोकसभा सांसदों के साथ आज एक वर्चुअल बैठक कर रहीं है. यह बैठक देश में कोविड-19 की स्थिति पर चर्चा करने के लिए बुलाई गई है.

सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में, कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मांग की है कि देश में कोविड-19 स्थिति पर एक सर्वदलीय बैठक और संसदीय स्थायी समिति आयोजित की जानी चाहिए.

गौरतलब है कि भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड 19 के 4,14,188 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,14,91,598 हुई. वहीं 3,915 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,34,083 हो गई है.

देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 36,45,164 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,76,12,351 है.

ये भी पढ़ें :दिल्‍ली को 700 मीट्रिक टन ऑक्सिजन दे केंद्र, सुप्रीम कोर्ट का निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details