दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Sonia Gandhi admitted : सोनिया गांधी दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती - सोनिया गांधी सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती

कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी को हल्के बुखार के लक्षणों के साथ दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष ने हाल ही में 31 अगस्त को मुंबई में विपक्ष की भारत गठबंधन की बैठक में भाग लिया. वह अपने बेटे और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के साथ वहां थीं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 3, 2023, 11:28 AM IST

Updated : Sep 3, 2023, 2:26 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी को हल्के बुखार के लक्षणों के साथ दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वह डॉक्टरों की निगरानी में हैं. सूत्रों के मुताबिक उनकी स्थिति फिलहाल स्थिर है.

बता दें कि सोनिया गांधी लगातार स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहीं हैं. वह कुछ महीने पहले ही अमेरिका से कैंसर का इलाज करा कर लौंटी हैं. जिसके बाद उन्हें समय-समय पर अस्पताल जाना पड़ता है. इससे पहले इसी साल 4 जनवरी को भी सोनिया गांधी को बुखार के लक्षण के बाद दिल्ली के ही सर गांगाराम अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था. अस्पताल की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक उन्हें स्पिरेटरी इन्फेक्शन की निगरानी और इलाज के लिए चेस्ट मेडिसिन विभाग में भर्ती किया गया था.

इसके बाद फिर से उन्हें वायरल श्वसन संक्रमण के इलाज के लिए 12 जनवरी, 2023 को दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया था.17 जनवरी, 2023 को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी. 2 मार्च 2023 को बुखार के कारण सोनिया गांधी को दोबारा उसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

रविवार के उन्हें किस लिए भर्ती किया गया है इस बारे में कोई जानकारी फिलहाल अस्पताल की ओर से जारी नहीं की गई है. इस मामले में कांग्रेस पार्टी की ओर से भी कोई आधिकारीक जानकारी अभी साझा नहीं की गई है. बता दें कि दो दिन पहले ही वह मुंबई में इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल हुई थीं. जहां वह पूरी तरह से स्वस्थ और सक्रिय दिख रहीं थीं.

Last Updated : Sep 3, 2023, 2:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details