दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Parliament Winter Session: कांग्रेस संसदीय समूह की तीन दिसंबर को बैठक, रणनीति पर होगी चर्चा - Congress Parliamentary Strategy Group Meeting

संसद के आगामी शीतकालीन सत्र के लिए रणनीति और मुद्दों पर चर्चा करने के लिए तीन दिसंबर को कांग्रेस संसदीय रणनीति समूह की बैठक होगी. सोनिया गांधी इस बैठक की अध्यक्षता करेंगी, जो कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष हैं.

Parliament Winter Session
Parliament Winter Session

By

Published : Nov 29, 2022, 7:53 PM IST

Updated : Nov 29, 2022, 10:50 PM IST

नई दिल्ली :संसद के आगामी शीतकालीन सत्र के लिए रणनीति और मुद्दों पर चर्चा करने के लिए नई दिल्ली में तीन दिसंबर को कांग्रेस संसदीय रणनीति समूह की बैठक होगी. बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी करेंगी. संसद का शीतकालीन सत्र 7 दिसंबर से शुरू होगा.

इस बीच, संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने महत्वपूर्ण विधायी व्यवसाय पर चर्चा करने के लिए शीतकालीन सत्र शुरू होने से एक दिन पहले संसद में 6 दिसंबर को लोकसभा और राज्यसभा के नेताओं की सर्वदलीय बैठक बुलाई है. वह संसद के शीतकालीन सत्र में उठाए जाने वाले संभावित मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे. जोशी ने एक पत्र में कहा, 'विधायी कार्य और संसद के आगामी शीतकालीन सत्र में संभावित महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करने के लिए लोकसभा और राज्यसभा में राजनीतिक दलों के सदन के नेताओं की बैठक के लिए आपको आमंत्रित करते हुए मुझे खुशी हो रही है.'

संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने दोनों सदनों के सुचारू कामकाज को सुनिश्चित करने में भी सहयोग मांगा है. उन्होंने लिखा, 'मैं दोनों सदनों के सुचारू कामकाज को सुनिश्चित करने के लिए आपका सहयोग भी चाहता हूं. बैठक 6 दिसंबर 2022 को संसद भवन में सुबह 11 बजे आयोजित की जाएगी.' बता दें, केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री ने पहले ही घोषणा की थी कि संसद का शीतकालीन सत्र इस साल 7 दिसंबर से 29 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा. (ANI)

Last Updated : Nov 29, 2022, 10:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details