नई दिल्ली : कांग्रेस की पंजाब इकाई में चल रही कलह को दूर करने के मकसद से गठित तीन सदस्यीय समिति अगले सप्ताह से पार्टी के विधायकों और नेताओं से मुलाकात करने का सिलसिला शुरू करेगी.
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के बीच चल रहे वाकयुद्ध के बीच पार्टी की राज्य इकाई के नेताओं के मतभेद को दूर करने के लिए शुक्रवार को तीन सदस्यीय समिति का गठन किया.
राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को इस समिति का प्रमुख बनाया गया है. कांग्रेस महासचिव और पंजाब प्रभारी हरीश रावत और दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जेपी अग्रवाल इस समिति में शामिल हैं.
सूत्रों ने बताया कि इस समिति ने शनिवार को दिल्ली में पहली बैठक की और यह फैसला किया कि अगले सप्ताह से कांग्रेस विधायकों एवं नेताओं से मुलाकात की जाएगी.