दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Congress On Assembly Election: राहुल की फिसली जुबान, भाजपा बोली: कांग्रेस नेता ने पहले ही स्वीकार कर ली हार

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा के बाद कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पत्रकारों से बात की. इस दौरान पांचों राज्यों में सरकार बनाने को लेकर उनकी जुबान फिसल गई. जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी ने उनकी चुटकी ली.

Etv Bharat
Etv Bharat

By PTI

Published : Oct 9, 2023, 8:02 PM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी की कार्य समिति ने सोमवार को एक बैठक की, जिसमें जाति जनगणना और अन्य मद्दों को लेकर चर्चा हुई. पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों की घोषणा के बाद सोमवार को जब इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे, तो उनकी जुबान फिसल गई. इस पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्होंने चुनाव से पहले ही राजस्थान और छत्तीसगढ़ में हार स्वीकार कर ली है.

राहुल गांधी ने पार्टी की कार्य समिति बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत के दौरान मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम के विधानसभा चुनावों का कार्यक्रम घोषित होने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'मध्य प्रदेश में सरकार जा रही है, राजस्थान में जा रही है, छत्तीसगढ़ में भी जा रही है.' उन्हें तत्काल अपनी गलती का अहसास हुआ और फिर उन्होंने कहा, 'मैं उल्टा बोल गया... आपने (पत्रकार) मुझे भ्रमित कर दिया.'

राहुल गांधी ने उम्मीद जताई कि पांच राज्यों के चुनाव में कांग्रेस शानदार प्रदर्शन करेगी. उन्होंने पार्टी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के कार्यों की तारीफ भी की. उनकी जुबान फिसलने का वीडियो साझा कर भाजपा ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर पोस्ट किया, 'राहुल गांधी ने स्वीकार कर लिया, राजस्थान और छत्तीसगढ़ से जा रही है कांग्रेस सरकार!' भाजपा के कई नेताओं ने यह वीडियो साझा कर कांग्रेस और राहुल गांधी पर तंज कसा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details