चंडीगढ़/शिमला:हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में कांग्रेस की जीत पर कांग्रेस खेमा खुश है. पार्टी के पर्यवेक्षक के तौर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल चंडीगढ़ पहुंच चुके हैं. भूपेंद्र सिंह हुड्डा को भी पर्वेक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है. हिमाचल के विधायकों को भी चंडीगढ़ बुलाया गया है. जानकारी मिल रही है कि मोहाली के होटल रेडिसन में सभी विधायकों को बुलाया गया है. भूपिंदर सिंह हुड्डा भी मोहाली के रेडिसन होटल में मौजूद हैं. (himachal election result 2022 )
हिमाचल की जनता का कांग्रेस पर भरोसा:इस मौके पर बघेल ने कहा कि गुजरात की स्थिति सबके सामने है, लेकिन हिमाचल में जनता ने कांग्रेस पर भरोसा जताया है. भूपेश बघेल ने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे के अध्यक्ष बनने के बाद चुनाव में यह पहली जीत है. प्रियंका गांधी वाड्रा भी लगातार प्रचार करती रहीं. प्रियंका की 10 गारंटी भी पर हिमाचल की जनता ने मुहर लगाई है. इसलिए वो सभी कार्यकर्ताओं और प्रदेश के नेतृत्व को बधाई देते हैं. इसके साथ ही उन्होंने हिमाचल की जनता को बधाई देते हुए आभार व्यक्त किया है.