नई दिल्ली : कांग्रेस अपने प्रवक्ताओं/नेताओं को टीवी बहसों और प्रेस कॉन्फ्रेंस/भाषणों के दौरान कांग्रेस को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के रूप में संबोधित करने की सलाह देने के लिए तैयार है, पार्टी सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है. उसके अनुसार पार्टी इसके माध्यम से यह संदेश देना चाहती है कि कांग्रेस भारतीय है, कांग्रेस में भारतीयता है, पार्टी राष्ट्रीय कांग्रेस है जिसने आजादी के लिए लड़ाई लड़ी है.
इसके पीछे पार्टी का तर्क है कि बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी कांग्रेस के राष्ट्रवाद और कांग्रेस नेतृत्व की भारतीयता पर सवाल उठाते रहते हैं. इसलिए यह दोहराना आवश्यक है कि कांग्रेस पार्टी भारतीय है. भारतीयता में विश्वास राष्ट्रवादी हैं और कांग्रेस का नेतृत्व भी भारतीय है. इतना ही नहीं, भारत और भारतीयता में शामिल होने के लिए कांग्रेस पार्टी ने पिछले दिनों उदयपुर में पार्टी के प्रस्ताव को हिंदी में पढ़ा और हिंदी में ही जारी किया. बाद में इसका अंग्रेजी में अनुवाद किया गया. कांग्रेस पार्टी में यह पहली बार है कि प्रस्ताव हिंदी में पारित किए गए और बाद में उनका अंग्रेजी में अनुवाद किया गया. अब तक प्रस्तावों को हमेशा अंग्रेजी में पारित किया जाता था और बाद में उनका हिंदी अनुवाद मीडिया को उपलब्ध कराया जाता था.