दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कांग्रेस को नाटकीयता के बजाय कुछ गंभीर आत्मनिरीक्षण करने की आवश्यकता: भाजपा - Bharatiya Janata Party

गंभीर आत्मनिरीक्षण करने की जरूरत का हवाला देते हुए भाजपा ने कांग्रेस की आलोचना की है. द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Union Minister Hardeep Singh Puri) ने भगवान राम और वीर सावरकर का उल्लेख करने के लिए गांधी परिवार की आलोचना की. इसी तरह अन्य केंद्रीय मंत्रियों ने अपने विचार व्यक्त किए. पढ़िए पूरी खबर...

bjp
भाजपा

By

Published : Mar 27, 2023, 6:29 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सोमवार को कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा कि उसे 'गंभीर आत्मनिरीक्षण' करना चाहिए और इस बात पर विचार करना चाहिए कि राजनीतिक और कानूनी प्रणाली में क्या स्वीकार्य है. केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Union Minister Hardeep Singh Puri) की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने और अडाणी मुद्दे को लेकर कांग्रेस का आंदोलन तेज हो गया है.

राजघाट पर सत्याग्रह के एक दिन बाद सोमवार को कांग्रेस की ओर से काला दिवस मनाए जाने के बारे में पूछे जाने पर पुरी ने कहा, 'वे वास्तव में कुछ गंभीर आत्मनिरीक्षण करने के हकदार हैं.' सूरत की अदालत के फैसले के बाद राहुल की संसद सदस्यता खत्म होने का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा, 'आपको पता होना चाहिए कि राजनीतिक प्रणाली, कानूनी प्रणाली में क्या स्वीकार्य है. उन्हें (राहुल गांधी को) एक अदालत ने दोषी ठहराया है. इसके बाद स्वत: प्रक्रियाएं होती हैं.'

उन्होंने कहा, 'और, .... फिर इस तरह की नाटकीयता को अंजाम देते हैं. मेरा मतलब है कि भारत के लोग उन्हें इस आधार पर परखेंगे कि वे क्या हैं?' पुरी ने भगवान राम और वीर सावरकर का उल्लेख करने के लिए भी गांधी परिवार की आलोचना की. उन्होंने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा, 'एक दिन पहले उन्होंने कहा कि मैं माफी नहीं मांगूंगा क्योंकि मैं सावरकर नहीं हूं. क्या आप सावरकर जी जैसे लोगों के योगदान को जानते हैं? जैसा कि मैंने कहा, आपको घोड़े की दौड़ में भाग लेने के लिए एक ग... मिल रहा हैं.'

संसद परिसर में विपक्षी सांसदों का विरोध प्रदर्शन जारी रहने के बीच भाजपा सदस्यों ने गांधी द्वारा सावरकर और ओबीसी के कथित अपमान को लेकर भी विरोध प्रदर्शन किया. सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Broadcasting Minister Anurag Thakur) ने कहा कि राहुल गांधी सपने में भी 'वीर सावरकर' नहीं हो सकते क्योंकि स्वतंत्रता सेनानी कभी भी महीनों तक विदेश में नहीं रहे और न ही उन्होंने अपने ही देश के खिलाफ विदेशियों से मदद मांगी.

उन्होंने कहा कि सावरकर बनने के लिए दृढ़ संकल्प और देश प्रेम की आवश्यकता है. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, 'राहुल गांधी ने बहुत सही कहा है कि वह सावरकर नहीं हैं.' उन्होंने कहा, 'अगर राहुल वास्तव में सावरकर को जानना चाहते हैं, तो उन्हें अंडमान जेल जाना चाहिए और वहां समय बिताना चाहिए ताकि यह महसूस किया जा सके कि सावरकर वास्तव में कौन थे और उन्होंने किस तरह का बलिदान दिया था.'

केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी (Union Minister for Culture G Kishan Reddy) ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता समझ नहीं पा रहे हैं कि वह क्या कहते हैं. उन्होंने कहा कि गांधी को ऐसे भाषणों के कारण अदालत के फैसले के बाद लोकसभा सांसद के रूप में योग्य घोषित कर दिया गया है. उन्होंने कहा, 'हम क्या कर सकते हैं जब वह अब भी अपने तौर-तरीकों में सुधार नहीं कर रहे हैं.' राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने को लेकर भाजपा के खिलाफ आवाज उठाते हुए कांग्रेस ने रविवार को देशभर में विरोध प्रदर्शन किया और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने रविवार को सरकार पर लोगों की आवाज उठाने के लिए 'एक शहीद के बेटे' को 'चुप कराने की कोशिश' करने का आरोप लगाया.

भाजपा के इस आरोप का जवाब देते हुए कि राहुल गांधी ने अपनी टिप्पणी से ओबीसी का अपमान किया है, जिसके लिए उन्हें आपराधिक मानहानि के मामले में दोषी ठहराया गया है, प्रियंका गांधी ने पूछा था कि जिस नेता के परिवार ने 'लोकतंत्र को पोषित करने के लिए अपना खून दिया है' और जिसने एकता के संदेश के साथ कन्याकुमारी से कश्मीर तक हजारों किलोमीटर पैदल यात्रा की है, वह देश या एक निश्चित समुदाय का अपमान कैसे कर सकता है.

वंशवाद की राजनीति के आरोप को लेकर भी प्रियंका ने भाजपा पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था, 'आप एक व्यक्ति का कितना अपमान करेंगे?' उन्होंने पूछा था कि क्या भगवान राम, जिन्हें वनवास भेजा गया था, एक परिवारवादी थे ? प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा था कि उद्योगपति गौतम अडाणी के बारे में सवाल पूछने के लिए राहुल गांधी पर हमला किया जा रहा है. उन्होंने कहा, 'मुझे जेल में डाल दीजिए लेकिन सच्चाई यह है कि इस देश के प्रधानमंत्री कायर हैं. वह अपनी सत्ता के पीछे छिपे हुए हैं और (वह) अहंकारी हैं. लेकिन इस देश की परंपरा यह है कि लोग एक अहंकारी राजा को जवाब देते हैं.'

ये भी पढ़ें - Budget session 2023: संसद से विजय चौक तक विपक्षी सांसदों का मार्च, काले कपड़े पहनकर की नारेबाजी

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details