दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

वाजे की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस, राकांपा और ठाकरे की गुपचुप बैठक - congress

अंबानी के घर के बाहर विस्फोटकों से लदा वाहन मिलने के मामले में सचिन वाजे पर बराबर सवाल उठ रहे हैं. वहीं, वाजे की गिरफ्तारी के सिलसिले में कांग्रेस, राकांपा नेताओं ने ठाकरे से मुलाकात की.

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे
ठाकरे

By

Published : Mar 17, 2021, 3:59 PM IST

Updated : Mar 17, 2021, 4:42 PM IST

मुंबई : मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटकों से लदा वाहन मिलने के मामले में सहायक पुलिस निरीक्षक सचिन वाजे की गिरफ्तारी की पृष्ठभूमि में कांग्रेस और राकांपा के नेताओं ने मंगलवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात की.

वाजे को एनआईए ने शनिवार को गिरफ्तार किया था. दोनों दलों के सूत्रों ने बताया कि नेताओं ने ठाकरे से मुलाकात में कहा कि वाजे की गिरफ्तारी से शिवसेना नीत सरकार के लिए शर्मिंदगी की स्थिति बन गई है.

उल्लेखनीय है कि विपक्षी भाजपा ने आरोप लगाया था कि वाजे शिवसेना का सदस्य है, हालांकि ठाकरे ने कहा था कि वह 2008 में पार्टी का सदस्य था लेकिन उसकी सदस्यता का नवीनीकरण नहीं किया गया और अब पार्टी का उससे कोई लेना-देना नहीं है.

पढ़ें- एंटीलिया मामला : एनआईए ने जब्त किया तीसरा वाहन, हो सकते हैं महत्वपूर्ण खुलासे

कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, 'यदि इस बात के पुख्ता सबूत हैं कि वाजे की गतिविधियों से पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों का कोई संबंध है तो उन्हें हटाया जाना चाहिए. पुलिस विभाग को कड़ा संदेश देने की जरूरत है.'

Last Updated : Mar 17, 2021, 4:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details