नई दिल्ली:कांग्रेस पार्टी बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे को लेकर आज राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन कर रही है. इस बीच राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फेंस कर रहा कि देश में आज लोकतंत्र नहीं है. उन्होंने कहा, 'हम लोकतंत्र की मौत देख रहे हैं. भारत ने लगभग एक सदी पहले से जो ईंट-पत्थर बनाया है, वह आपकी आंखों के सामने नष्ट हो रहा है. जो कोई भी तानाशाही की शुरुआत के विचार के खिलाफ खड़ा होता है, उस पर शातिर हमला किया जाता है, जेल में डाला जाता है, गिरफ्तार किया जाता है और पीटा जाता है.'
प्रदर्शन के तहत कांग्रेस राष्ट्रपति भवन तक मार्च निकालेगी और प्रधानमंत्री आवास का ‘घेराव’ करेगी. शासन व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुख्ता इंतजाम किये हैं. एहतियात जगह-जगह बैरिकेड्स लगाए गये हैं. वहीं, प्रदर्शन के दौरान किसी तरह की अप्रिय घटना से बचने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल और अर्ध सैनिक बलों को भी तैनात किये जा रहे हैं.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विरोध- प्रदर्शन दिल्ली में पार्टी कार्यालय में महंगाई को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. बेरोजगारी और महंगाई को लेकर पार्टी ने आज देशव्यापी विरोध का आह्वान किया है. कांग्रेस ने घोषणा की कि पार्टी के सांसद संसद से 'चलो राष्ट्रपति भवन' का आयोजन करेंगे और वरिष्ठ नेता 'पीएम हाउस घेराव' में भाग लेंगे. इससे पहले पुलिस अधिकारियों ने विजय चौक पर सुरक्षाकर्मियों को जानकारी दी.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन नई दिल्ली में पार्टी कार्यालय में काफी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचने लगे हैं. विरोध- प्रदर्शन को लेकर पूरी तैयारी की गयी है. नई दिल्ली में अकबर रोड पर बैरिकेड्स लगाए गए हैं. जंतर-मंतर को छोड़कर नई दिल्ली जिले के पूरे इलाके में सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी गयी है.
नई दिल्ली में प्रदर्शन की अनुमति नहीं:दिल्ली पुलिस ने नई दिल्ली जिले में निषेधाज्ञा लागू होने का हवाला देते हुए आज राष्ट्रीय राजधानी में कांग्रेस को प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. कांग्रेस ने मूल्य वृद्धि, बेरोजगारी और आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी बढ़ाए जाने के खिलाफ पांच अगस्त को बड़े पैमाने पर विरोध की योजना बनाई है. प्रदर्शन के तहत कांग्रेस राष्ट्रपति भवन तक मार्च निकालेगी और प्रधानमंत्री आवास का ‘घेराव’ करेगी.
अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली पुलिस ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव के. सी. वेणुगोपाल को लिखे एक पत्र में दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 के तहत नयी दिल्ली जिले में निषेधाज्ञा का हवाला देते हुए पार्टी को विरोध प्रदर्शन करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया.
पत्र में कहा गया है, ‘विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से जानकारी मिली है कि आप अपने समर्थकों के साथ शुक्रवार को धरना प्रदर्शन करने वाले हैं. इस संबंध में आपको सूचित किया जाता है कि ‘जंतर मंतर’ को छोड़कर नयी दिल्ली जिले के पूरे क्षेत्र में सीआरपीसी की धारा 144 लागू है. सुरक्षा/कानून-व्यवस्था/यातायात कारणों और मौजूदा दिशानिर्देशों के मद्देनजर शुक्रवार को नयी दिल्ली जिले के क्षेत्र में विरोध/धरना/घेराव की अनुमति नहीं दी जा सकती है. इसमें कहा गया है, ‘निर्देश का कोई भी उल्लंघन होने की स्थिति में आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो सकती है.'
कांग्रेस पार्टी महंगाई, बेरोजगारी और खाद्य पदार्थों पर लगी जीएसटी के खिलाफ देशव्यापी विरोध प्रदर्शन कर रही है. इसकी तैयारी एक दिन पहले से ही की जा रही है. एक दिन पहले से ही कार्यकर्ताओं का जमावड़ा पार्टी मुख्यालय में लगना शुरू हो गया है. वहीं, कार्यकतार्ओं ने रात में सोने के लिए कांग्रेस मुख्यालय के कमरों के अलावा टेंट लगाया. तकिया, गद्दे, चादर, बेड, कूलर, पंखों का बाकायदा इंतजाम किया.
ये भी पढ़ें- महंगाई और जीएसटी के मुद्दे पर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन