नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द किए जाने के विरोध में कांग्रेस की ओर से राजघाट पर आयोजित संकल्प सत्याग्रह को पुलिस की ओर से अनुमति नहीं मिली है. इस कारण कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और नेताओं में रोष है. दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया राजघाट के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
दिल्ली पुलिस को आशंका थी कि इस एकदिवसीय संकल्प सत्याग्रह में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता जुटेंगे, जिससे यातायात जाम और कानून व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न हो सकती थी. इसलिए दिल्ली पुलिस ने सत्याग्रह की अनुमति नहीं दी है. हालांकि अनुमति न देने का एक कारण यह भी बताया जा रहा है कि राजघाट के आसपास धारा 144 लागू है. कांग्रेस के नेताओं ने अनुमति की मांग की थी.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने के विरोध में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता आज रविवार को महात्मा गांधी की प्रतिमाओं के सामने एकदिवसीय सत्याग्रह कर रहे हैं. 10 बजे से शुरू हो गया है, जो शाम पांच बजे तक चलेगा. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर राजघाट पर पार्टी के संकल्प सत्याग्रह में शामिल हुए.
केरल की वायनाड संसदीय सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे राहुल गांधी को सूरत की एक अदालत द्वारा 2019 के मानहानि के एक मामले में दो साल जेल की सजा सुनाये जाने के मद्देनजर शुक्रवार को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहरा दिया गया. लोकसभा सचिवालय की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि उनका अयोग्यता संबंधी आदेश 23 मार्च से प्रभावी होगा.