कानपुर: डबल इंजन की सरकार ने हमारी व्यवस्था को डबल बीमार कर दिया है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कानपुर के एक सरकारी अस्पताल में 14 बच्चों को संक्रमित खून चढ़ाए जाने के मामले का संज्ञान लेते हुए ट्वीट किया. उन्होंने बुधवार सुबह ही अपने टि्वटर हैंडल से यह ट्वीट किया. इसके बाद से लखनऊ से लेकर कानपुर तक स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप की स्थिति हो गई. हालांकि, जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ.संजय काला का दावा है कि यह एक भ्रामक जानकारी है, जिसका प्रचार-प्रसार गलत ढंग से किया गया. प्राचार्य ने बुधवार को प्रेस वार्ता में इस मामले पर सारे साक्ष्य प्रस्तुत कर खंडन किया. जबकि, कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष के ट्वीट पर हजारों लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. इससे एक बार फिर यूपी में सियासी पारा हल्की ठंड के बीच बढ़ रहा है.
कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने ट्वीट में ये लिखा: डबल इंजन सरकार ने हमारी स्वास्थ्य व्यवस्था को डबल बीमार कर दिया है. यूपी के कानपुर में एक सरकारी अस्पताल में थैलीसीमिया के 14 बच्चों को संक्रमित खून चढ़ा दिया गया है, जिससे इन बच्चों को एचआईवी एड्स और हेपेटाइटिस बी, सी जैसी चिंताजनक बीमारियां हो गई हैं. ये गंभीर लापरवाही शर्मनाक है. मासूम बच्चों को भाजपा सरकार के इस अक्षम्य अपराध की सजा भुगतनी पड़ रही है. मोदी जी कल हमें 10 संकल्प लेने की बड़ी-बड़ी बातें सिखा रहे थे, क्या उन्होंने कभी अपनी भाजपा सरकारों की रत्ती भर भी जवाबदेही तय की है?