ऊना: हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए 12 नवंबर को चुनावे होने हैं. ऐसे में प्रदेश में प्रचार-प्रसार जोरों पर है. इसी कड़ी में आज प्रियंका गांधी ने ऊना जिले के हरोली के कांगड़ मैदान में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में रैली को संबोधित किया. इस दौरान प्रियंका गांधी ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला. प्रियंका गांधी ने कहा कि डबल इंजन की भाजपा सरकार सिर्फ उद्योगपतियों का ही विकास कर पाई है. चाहे वह केंद्र में हो या फिर हिमाचल में. (Himachal Assembly Election 2022) (Congress Rally in Himachal )
प्रियंका गांधी ने कहा कि भाजपा का एक ही सिद्धांत है सत्ता में रहना. सत्ता में रहकर जनता और उनकी परेशानियों को भूलकर बड़े-बड़े उद्योगपतियों की मदद करना भाजपा का उद्देश्य है. इसके साथ ही प्रियंका गांधी ने कहा कि अब जनता को तय करना है कि आपीएस देने वाली सरकार चाहिए या एनपीएस वाली सरकार. महंगाई बढ़ाने वाली सरकार चाहिए या महंगाई से राहत देने वाली सरकार चाहिए.
प्रियंका गांधी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि, ये ओपीएस नहीं दे सकते. महंगाई कम नहीं कर सकते. बेरोजगारों को नौकरी नहीं दे सकते तो फिर किसलिए चुनाव सत्ता में आने के लिए प्रयास कर रहे हैं. अगर जनता को राहत प्रदान नहीं कर सकते तो सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार राज बदलेगा और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी. ( Priyanka Gandhi on bjp government)