रायपुर:बुधवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पवन बंसल, महासचिव तारिक अनवर, प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, प्रभारी सचिवगण चंदन यादव, सप्तगिरीशंकर उल्का, राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष के सलाहकार संपल जी, विजय जांगीर ने सभा स्थल और आयोजन स्थल का निरीक्षण किया. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने बताया कि एआईसीसी का 85वां अधिवेशन 24, 25, 26 फरवरी को चलेगा. इस अधिवेशन में विभिन्न विषयों की विषय कमेटियां विमर्श करके अपनी अनुशंसा देगी. जिसके संबंध में कांग्रेस के अधिवेशन में प्रस्ताव पारित होगा."
26 फरवरी को जोरा में विशाल आमसभा: मरकाम ने आगे बताया "अधिवेशन के पहले दिन 24 फरवरी को प्रतिनिधियों का रजिस्ट्रेशन होगा. दूसरे दिन पीसीसी और एआईसीसी प्रतिनिधियों का सम्मेलन होगा. तीसरे दिन विशाल आमसभा होगी.आमसभा जोरा में कृषि विश्व विद्यालय के सामने होगी. अधिवेशन के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये 13 उपसमितियों का भी गठन किया गया है. इनमें पब्लिक मीटिंग समिति, डायस समिति, प्रचार प्रसार समिति, प्रदर्शनी कमेटी, मेडिकल समिति, कम्युनिकेशन समिति, ट्रांसपोर्ट समिति, फूड कमेटी, एकोमोडेशन कमेटी, पंडाल समिति, संस्कृति समिति, सोविनियर समिति, डेकोरेशन समिति है.
ये हैं 13 समितियां
ताम्रध्वज साहू को पब्लिक मीटिंग समिति का चेयरमैन बनाया गया है. शिवकुमार डहरिया को चेयरमैन. संयोजक अमरजीत चावला, समन्वयक गिरीश देवांगन हैं. डायस समिति चेयरमेन रविन्द्र चौबे, को चेयरमैन राजेश तिवारी, संयोजक रामगोपाल अग्रवाल, समन्वयक अमरजीत चावला. प्रचार प्रसार समिति चेयरमेन डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, को. चेयरमेन विनोद वर्मा, संयोजक लखेश्वर बघेल, समन्वयक द्वारिकाधीश यादव. प्रदर्शनी कमेटी चेयरमेन अनिला भेड़िया, को. चेयरमेन धनेन्द्र साहू, संयोजक अर्जुन तिवारी, समन्वयक रश्मि सिंह. मेडिकल समिति चेयरमेन टीएस सिंहदेव, को. चेयरमेन राकेश गुप्ता, संयोजक डॉ. प्रीतम राय, समन्वयक डॉ. विनय जायसवाल को बनाया.
Congress Plenary Session in raipur: राष्ट्रीय महाधिवेशन से क्या खत्म होगी कांग्रेस में गुटबाजी? क्या कहते हैं जानकार ?
ट्रांसपोर्ट समिति चेयरमेन मो. अकबर, को. चेयरमेन शिशुपाल सोरी, संयोजक रवि घोष, समन्वयक प्रमोद दुबे. फूड कमेटी चेयरमेन अमरजीत भगत, को. चेयरमेन रामगोपाल अग्रवाल, संयोजक चुन्नीलाल साहू, समन्वयक कुंवर सिंह निषाद. एकोमोडेशन कमेटी चेयरमेन डॉ. शिवकुमार डहरिया, को. चेयरमेन रामगोपाल अग्रवाल, संयोजक अमरजीत चावला, समन्वयक कुलदीप जुनेजा. पंडाल समिति चेयरमेन कवासी लखमा, को. चेयरमेन रोमगोपाल अग्रवाल, समन्वयक प्रतिमा चंद्राकर, संयोजक यू.डी. मिंज. संस्कृति समिति चेयरमेन उमेश पटेल, को. चेयरमेन अटल श्रीवास्तव, संयोजक सुमित्रा धृतलहरे, समन्वयक कुंवर सिंह निषाद. सोविनियर समिति चेयरमेन रूद्रगुरू, को. चेयरमेन राजेन्द्र तिवारी, संयोजक लखेश्वर बघेल, समन्वयक अंबिका सिंहदेव, डेकोरेशन समिति चेयरमेन जयसिंह अग्रवाल, को. चेयरमेन सत्यनारायण शर्मा, संयोजक गुरूमुख सिंह होरा, समन्वयक इन्द्रशाह मंडावी.
देश के लिए मील का पत्थर होगा कांग्रेस का अधिवेशन: मरकाम ने कहा कि "इस अधिवेशन में विभिन्न विषयो की विषय कमेटियां विमर्श करके अपनी अनुशंसा देगी. जिसके संबंध में कांग्रेस के अधिवेशन में प्रस्ताव पारित होगा.कांग्रेस का अधिवेशन सिर्फ कांग्रेस ही नहीं देश के भविष्य के लिये मील का पत्थर साबित होगा. देश की जनता विभिन्न ज्वलंत विषयों पर कांग्रेस की राय और नीतियों की तरफ उत्सुकता से देख रही है. कृषि. आर्थिक, रोजगार, विदेशनीति जैसे विषयों पर कांग्रेस के अधिवेशन में पारित प्रस्ताव देश को एक नई दिशा देंगे. आजादी की लड़ाई से लेकर देश के नवनिर्माण में कांग्रेस पार्टी ने अग्रणी भूमिका निभाई है. आज भी जब सत्ता रूढ़ देश के संविधान और संवैधानिक संस्थाओं पर प्रहार कर रहा है. तब देश के प्रजातंत्र को बचाने में कांग्रेस की भूमिका और महत्वपूर्ण हो जाती है."