भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव में महिला वर्ग को लुभाने के लिए कांग्रेस द्वारा नारी सम्मान योजना के फार्म भरवाना शुरू कर दिए गए हैं. शिवराज सरकार की लाड़ली बहना योजना के बाद कांग्रेस द्वारा प्रदेश में लाई गई योजना में कांग्रेस ने किसी तरह की शर्तें नहीं रखी हैं. कांग्रेस द्वारा दावा किया जा रहा है कि सरकार बनने पर फार्म भरने वाली महिलाओं को 1500 रुपए महीना और 500 रुपए में सिलेंडर दिया जाएगा. कांग्रेस ने प्रदेश भर में ढाई करोड़ फार्म भरवाने का लक्ष्य रखा है. हालांकि फार्म में भरवाई जा रही डिटेल की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं.
चर्चाओं में कांग्रेस की 'नारी सम्मान योजना', डाटा की सुरक्षा पर खड़े हो रहे सवाल
मध्यप्रदेश में चुनावी साल में आधी आबादी को लेकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों में ही होड़ मची हुई है. लाड़ली बहना योजना के बाद जहां कांग्रेस नारी सम्मान योजना लेकर आई है. प्रदेश भर में इस योजना को लेकर पार्टी द्वारा घर-घर जाकर महिलाओं से फार्म भरवाए जा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ इन डिटेल्स को लेकर सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
इसलिए जताई जा रही आशंका: कांग्रेस द्वारा नारी सम्मान योजना के तहत कार्यकर्ताओं के जरिए प्रदेश भर में फार्म भरवाने का अभियान मंगलवार से शुरू कर दिया गया है. कांग्रेस द्वारा जो फार्म भरवाया जा रहा है, उसमें महिलाओं के आधार कार्ड नंबर, समग्र आईडी की जानकारी और मोबाइल नंबर मांगा गया है. सवाल उठ रहा है कि महिलाओं के इन जानकारियों को आखिर पार्टी द्वारा गोपनीय और सुरक्षित कैसे रखा जाएगा. बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी कहते हैं कि वैसे तो कांग्रेस का यह अभियान हवा-हवाई होने वाला है, लेकिन जिन महिलाओं की डिटेल इकट्ठी की जाएगी, उनका दुरुपयोग नहीं होता, इसकी गारंटी भी कांग्रेस को लिखित में देनी चाहिए.
|
कांग्रेस ने कहा सुरक्षित रहेगा रिकॉर्ड: उधर महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष विभा पटेल योजना के नाम पर जुटाए जा रहे रिकॉर्ड की सुरक्षा के सवाल पर कहती हैं कि नारी सम्मान योजना के लिए प्रदेश भर में अभियान शुरू हो गया है. इसके लिए प्रदेश भर में कांग्रेस कार्यकर्ता घर-घर जाकर महिलाओं से फार्म भरवाएंगे. फार्म में ली गई पूरी जानकारी सुरक्षित रहेगी, इसके इंतजाम किए गए हैं. कांग्रेस के नारी सम्मान योजना के आवेदन कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर भरवाए जाएंगे. इस आवेदन में आवेदक का नाम, आधार नंबर, आयु, वर्ग, मोबाइल नंबर, जन्मतिथि, समग्र आईडी और विधानसभा क्षेत्र, घर का पता की जानकारी मांगी जा रही है. महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष विभा पटेल कहती हैं कि बीजेपी द्वारा लाई गई लाड़ली बहना योजना में कई तरह की शर्तें लगाई गई हैं, जबकि कांग्रेस की योजना में कोई भी शर्त नहीं है. कांग्रेस सभी महिलाओं को इस योजना का लाभ देगी.