दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कांग्रेस ने लालसावता को मिजोरम इकाई का प्रमुख नियुक्त किया - Lal Thanhawla appointed member of CWC

कांग्रेस ने लालसावता को रविवार को मिजोरम इकाई का प्रमुख नियुक्त किया है, जबकि लालथनहवला को सीडब्ल्यूसी में सदस्य के तौर पर शामिल होने के लिए आमंत्रित दिया है.

file photo
लालसावता

By

Published : Dec 5, 2021, 3:42 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस ने लालसावता को रविवार को मिजोरम इकाई का प्रमुख नियुक्त किया है. इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री लालथनहवला ने कांग्रेस की मिजोरम इकाई के प्रमुख पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसे पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने स्वीकार कर लिया था.

पार्टी ने लालथनहवला को कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) का सदस्य भी नियुक्त किया है. सोनिया ने शनिवार को मिजोरम कांग्रेस प्रमुख पद से लालथनहवला का इस्तीफा स्वीकार कर लिया और उन्हें सदस्य के तौर पर सीडब्ल्यूसी में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया.

लालथनहवला को लिखे पत्र में सोनिया ने उम्मीद जताई कि उन्होंने जो समृद्ध विरासत छोड़ी है, उसे उनके उत्तराधिकारी आगे बढ़ाएंगे.

पढ़ें -नगालैंड हिंसा पर राहुल ने मांगा जवाब, कहा- कर क्या रहा है गृह मंत्रालय

पार्टी ने रविवार को जारी बयान में कहा कि सोनिया गांधी ने लालथनहवला को तत्काल प्रभाव से सीडब्ल्यूसी का सदस्य नियुक्त किया है और लालसावता को मिजोरम कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details