दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कृषि कानूनों के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, संसद परिसर में लगाए नारे - संसद परिसर में प्रदर्शन

कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग को लेकर संसद की कार्रवाई शुरू होने से पहले कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में सांसदों ने संसद परिसर में प्रदर्शन किया.

कृषि कानूनों के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन
कृषि कानूनों के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन

By

Published : Jul 22, 2021, 11:57 AM IST

Updated : Jul 22, 2021, 12:36 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस के सांसदों ने तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग करते हुए गुरुवार को पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में संसद भवन परिसर में प्रदर्शन किया. संसद भवन परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष आयोजित इस प्रदर्शन में कांग्रेस के दोनों सदनों के कई सदस्यों ने हिस्सा लिया.

कृषि कानूनों के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन
राहुल गांधी के अलावा लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, लोकसभा सदस्य मनीष तिवारी, गौरव गोगोई, रवनीत बिट्टू, राज्यसभा सदस्य प्रताप सिंह बाजवा और कई अन्य सांसद इस धरने में शामिल हुए. कांग्रेस सांसदों ने ‘काले कानून वापस लो’ और ‘प्रधानमंत्री न्याय करो’ के नारे लगाए.

पढ़ें :Monsoon Session 2021: लोकसभा और राज्यसभा 12 बजे तक के लिए स्थगित

सरकार और किसानों के बीच कई दौर की वार्ता
मुख्य विपक्षी पार्टी के सांसदो ने संसद भवन परिसर में यह धरना उस वक्त दिया जब मानसूत्र के दौरान केन्द्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संगठन जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करने की तैयारी में हैं. गौरतलब है कि दिल्ली से लगे टिकरी बॉर्डर, सिंघू बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर पर किसान पिछले साल नवम्बर से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. उनकी मांग है कि तीनों कृषि कानूनों को वापस लिया जाए और न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी दी जाए, हालांकि सरकार का कहना है कि ये कानून किसानों के हित में हैं. सरकार और प्रदर्शन कर रहे किसानों के बीच कई दौर की वार्ता बेनतीजा रही है.

(भाषा)

Last Updated : Jul 22, 2021, 12:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details