दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

MP CM शिवराज सिंह को ₹ 10 करोड़ का नोटिस, विवेक तन्खा ने किया मानहानि का दावा - defamation notice of Rs 10 crore

राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा (MP Vivek Tankha) ने सीएम शिवराज सिंह (CM Shivraj Singh), बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और मंत्री भूपेन्द्र सिंह पर मानहानि का दावा किया है. तन्खा की ओर से पूर्व महाधिवक्ता शशांक शेखर ने (Defamation Notice To CM Shivraj Singh) 10 करोड़ का नोटिस भेजा है. नोटिस में तीन दिन में माफी मांगने को कहा गया है.

शिवराज सिंह
शिवराज सिंह

By

Published : Dec 20, 2021, 8:01 AM IST

जबलपुर : राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा की तरफ से पूर्व महाधिवक्ता शशांक शेखर ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री (Madhya Pradesh CM) शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) प्रदेश, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वी.डी शर्मा और नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह को 10 करोड़ रुपये का मानहानि का नोटिस (Defamation Notice To CM Shivraj Singh) भेजा है. साथ ही नोटिस में तीन दिन में माफी मांगने की बात कही गई है.

शिवराज, वीडी शर्मा, मंत्री भूपेन्द्र सिंह को 10 करोड़ का नोटिस

वरिष्ठ वकील और कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने ओबीसी आरक्षण मामले (OBC Reservation Case) में आरोप लगाए जाने पर राज्य सरकार के मंत्रियों और प्रदेशाध्यक्ष को नोटिस भेजा है. नोटिस रविवार देर शाम प्रदेश के पूर्व महाधिवक्ता शशांक शेखर ने तन्खा की ओर से भेजा. नोटिस में कहा गया है कि मंत्रियों द्वारा लगाए गए आरोपों से विवेक तन्खा की छवि धूमिल हुई है.

सीएम शिवराज सिंह और वीडी शर्मा को 10 करोड़ का नोटिस

तन्खा की छवि को नुकसान पहुंचाने का आरोप

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह (Minister Bhupendra Singh) ने रविवार को बीजेपी के ओबीसी नेताओं की बैठक बुलाई थी. बैठक के बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आराेप लगाया कि मामले को विवेक तन्खा कोर्ट लेकर गए. विवेक तन्खा ने महाराष्ट्र का उदाहरण दिया था. उसके आधार पर फैसला आया है. तन्खा को लेकर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वी.डी शर्मा (BJP State President V. D. Sharma) ने भी आरोप लगाए थे. रविवार को मंत्री भूपेंद्र सिंह का बयान भी आया. उन्होंने भी कहा कि सुप्रीम कोर्ट में कांग्रेस की तरफ से पैरवी करने वाले वकील विवेक तन्खा ने ओबीसी आरक्षण पर रोक लगाने के लिए कहा था. जबकि तन्खा के वकील शशांक शेखर ने बताया कि ये सब झूठे आरोप हैं. इससे तन्खा की छवि धूमिल हुई है.

कानूनी तरीके से जवाब देंगे-नरोत्तम मिश्रा

पंचायत चुनाव में आरक्षण पर तन्खा ने की थी पैरवी

मध्यप्रदेश में चल रहे पंचायत चुनाव में आरक्षण के रोटेशन और परिसीमन के मामले को लेकर दायर की गई याचिकाओं में विवेक तन्खा सुप्रीम कोर्ट में पैरवी कर रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र की तरह मध्य प्रदेश में स्थानीय निकाय चुनाव में ट्रिपल टेस्ट लागू करने के निर्देश दिए हैं.इसमें राज्य स्तरीय आयोग के गठन की स्थापना करने का उल्लेख है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details