लक्षद्वीप :केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप में कांग्रेस सांसदों की एंट्री पर रोक लगाने के फरमान को लेकर स्थानीय प्रशासन अब विवादों में घिर गया है. स्थानीय प्रशासन के इस फरमान के खिलाफ कांग्रेस ने हाई कोर्ट जाने की बात कही है. कांग्रेस सांसद टीएन प्रतापन ने कहा है कि स्थानीय प्रशासन का कहना है कि अगर कांग्रेस के सांसद लक्षद्वीप का दौरा करेंगे तो वहां की कानून व्यवस्था खराब हो सकती है, हम पूछते हैं कि कैसे?
टीएन प्रतापन ने कहा कि नागरिकों से बातचीत करना आखिर लॉ एंड ऑर्डर का कैसे मुद्दा हो सकता है? टीएन प्रतापन ने आगे कहा कि हम प्रशासन के सामने अपील कर रहे हैं कि हमें लक्षद्वीप में जाने से ना रोका जाए, अगर फिर भी ऐसा किया गया तो हम हाई कोर्ट का रूख करेंगे. इसके अलावा संसद में भी लक्षद्वीप का मुद्दा उठाएंगे.
विशेषाधिकारों का उल्लंघन
प्रतापन ने कहा कि कलेक्टर का कहना है कि अगर हम द्वीपों का दौरा करते हैं तो यह कानून और व्यवस्था का मुद्दा कैसे होगा, साथी नागरिकों के साथ बातचीत करना कानून और व्यवस्था का मुद्दा नहीं है. हम प्रशासक को एक अपील प्रस्तुत कर रहे हैं. अगर वह भी ऐसा होता है, तो हम एचसी से संपर्क करेंगे और संसद में लक्षद्वीप का मुद्दा जोर से उठाएंगे. उन्होंने कहा कि अस्वीकृति संसद सदस्यों के स्पष्ट विशेषाधिकारों का उल्लंघन है.
प्रतापन ने कहा, हम तब तक चैन से नहीं बैठेंगे, जब तक कि लक्षद्वीप के लोगों के मुद्दों का समाधान नहीं हो जाता. हम लक्षद्वीप के लोगों का निश्चित रूप से समाधान करेंगे. कांग्रेस सांसद टीएन प्रतापन ने कहां वहां जाकर लोगों की बात सुनें, और हम प्रशासन का पर्दाफाश करेंगे.
प्रशासन का ये है दावा