ETV Bharat Delhi

दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'कौन कहता है कि लोकसभा ... आकर्षक जगह नहीं है', थरूर को इस ट्वीट पर मांगनी पड़ी माफी - First day of winter session of Parliament

कांग्रेस के सांसद शशि थरूर (Congress MP Shashi Tharoor) अक्सर महिलाओं के साथ अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर (Share on social media) करते हैं. सोमवार को भी उन्होंने 6 महिला सांसदों के साथ मुस्कुराते हुए एक फोटो ट्वीट की, जिसके बाद नेट यूजर्स ने कड़ी प्रतिक्रिया दी (Users gave strong feedback) और आखिरकार सांसद को माफी मांगनी पड़ गई (MP even had to apologize). जानें पूरा मामला.

courtesy@twitter
सौजन्य@ट्वीटर
author img

By

Published : Nov 29, 2021, 3:59 PM IST

Updated : Nov 29, 2021, 5:46 PM IST

नई दिल्ली :6 महिला सांसदों के साथ कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Congress MP Shashi Tharoor) की एक तस्वीर वायरल हो गई है. इस तस्वीर को खुद शशि थरूर ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है. यह तस्वीर संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन (First day of winter session of Parliament) का है. तस्वीर पर कई महिलाओं ने शशि थरूर की सोच पर सवाल उठाए हैं.

दरअसल, कांग्रेस सांसद थरूर ने तस्वीर को शेयर करते समय लिखा कि कौन कहता है कि लोकसभा काम करने के लिए आकर्षक जगह नहीं है? आज सुबह मेरे छह साथी सांसदों के साथ. इस तस्वीर में कांग्रेस सांसद परनीत कौर और जोथिमनी, टीएमसी सांसद नुसरत जहां और मिमी चक्रवर्ती, एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले, डीएमके सांसद थमिजाची थंगापांडियन मौजूद हैं.

कांग्रेस सांसद इस तस्वीर पर ट्वीटर यूजर मोनिका ने लिखा कि मुझे यकीन है कि इस खुलेआम सेक्सिज्म पर वामपंथी उदारवादियों की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आएगी. जैसी उत्तराखंड के सीएम तीरथ रावत के फटे जींस विवाद पर आई थी. वहीं वकील करुणा नंदी ने लिखा कि शशि थरूर ने चुने गए राजनेताओं को उनके लुक तक सीमित करने की कोशिश की और खुद को केंद्र में दिखाया है.

ये भी पढ़ें- लोक सभा स्पीकर बिरला को आया गुस्सा, केंद्रीय मंत्री मेघवाल से कहा- ये तरीका ठीक नहीं...

सांसद ने दिया ये जवाब

ट्विटर पर ट्रोल होने के बाद कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Congress MP Shashi Tharoor) ने माफी मांग ली है. उन्होंने ट्वीट करके लिखा कि सेल्फी (महिला सांसदों की पहल पर ली गई) का मकसद हास्य था और उन्होंने ही मुझे उसी भावना से ट्वीट करने के लिए कहा था. मुझे खेद है कि कुछ लोगों को बुरा लगा, लेकिन मुझे इस सौहार्द पूर्ण माहौल में काम करना पसंद हैं, यही सब है.

यूजर्स के मजेदार कमेंट्स
Last Updated : Nov 29, 2021, 5:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details