नई दिल्ली : तिरुवनंतपुरम के कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने केरल के पलक्कड़ में अपने पुश्तैनी घर में परिवार के साथ ओणम (Onam) मनाया. थरूर ने पारंपरिक झूला झूलते हुए अपना एक वीडियो भी पोस्ट किया. सांसद को हाल ही में दिल्ली की एक अदालत ने उनकी पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में आरोपों से बरी कर दिया था.
घर के आंगन में एक पेड़ पर झूला झूलते हुए कांग्रेस नेता ने वीडियो ट्वीट किया कि 'ओणम त्योहार पर झूला झूलने की परंपरा है. आम तौर पर युवा लड़कियां झूला झूलती हैं. मुझे इस साल यहां आने के लिए राजी किया गया. ओणम की शुभकामनाएं.'
सुनंदा से शादी का किया जिक्र
इससे पहले एक ट्वीट में, थरूर ने एक मलयालम समाचार टीवी चैनल की एक क्लिप पोस्ट की, जिसमें उन्होंने त्योहार के बारे में विवरण और अपना बचपन कैसे बिताया इसके बारे में बताया. उन्होंने यह भी जिक्र किया कि पल्लकड़ के इलावनचेरी गांव में पैतृक घर वह स्थान है जहां उन्होंने अगस्त 2010 में सुनंदा पुष्कर से शादी की थी.