दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

थरूर ने परंपरागत ढंग से मनाया ओणम, झूला झूलने का वीडियो किया पोस्ट

कांग्रेस सांसद शशि थरूर (SHASHI THAROOR) ने ओणम (Onam) त्योहार परंपरागत ढंग से मनाया. थरूर ने केरल में अपने पुश्तैनी घर में झूला झूलने का एक वीडियो भी पोस्ट किया.

कांग्रेस सांसद शशि थरूर
कांग्रेस सांसद शशि थरूर

By

Published : Aug 21, 2021, 2:16 PM IST

Updated : Aug 21, 2021, 5:14 PM IST

नई दिल्ली : तिरुवनंतपुरम के कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने केरल के पलक्कड़ में अपने पुश्तैनी घर में परिवार के साथ ओणम (Onam) मनाया. थरूर ने पारंपरिक झूला झूलते हुए अपना एक वीडियो भी पोस्ट किया. सांसद को हाल ही में दिल्ली की एक अदालत ने उनकी पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में आरोपों से बरी कर दिया था.

घर के आंगन में एक पेड़ पर झूला झूलते हुए कांग्रेस नेता ने वीडियो ट्वीट किया कि 'ओणम त्योहार पर झूला झूलने की परंपरा है. आम तौर पर युवा लड़कियां झूला झूलती हैं. मुझे इस साल यहां आने के लिए राजी किया गया. ओणम की शुभकामनाएं.'

कांग्रेस सांसद शशि थरूर का वीडियो

सुनंदा से शादी का किया जिक्र
इससे पहले एक ट्वीट में, थरूर ने एक मलयालम समाचार टीवी चैनल की एक क्लिप पोस्ट की, जिसमें उन्होंने त्योहार के बारे में विवरण और अपना बचपन कैसे बिताया इसके बारे में बताया. उन्होंने यह भी जिक्र किया कि पल्लकड़ के इलावनचेरी गांव में पैतृक घर वह स्थान है जहां उन्होंने अगस्त 2010 में सुनंदा पुष्कर से शादी की थी.

ओणम मलयाली लोगों द्वारा मनाया जाने वाला फसल उत्सव है. ये तारीख पंचांग पर आधारित है जो मलयालम कैलेंडर के चिंगम महीने में 22 वें नक्षत्र थिरुवोनम पर पड़ता है, जो ग्रेगोरियन कैलेंडर में अगस्त-सितंबर के बीच आता है. मलयालम कैलेंडर के अनुसार चिंगम पहला महीना है.

मलयालम नव वर्ष के समारोह 10 दिनों तक चलते हैं और थिरुवोनम के साथ समाप्त होते हैं. केरल में COVID-19 के मामले तेजी से बढ़े हैं, जिस कारण राज्य सरकार ने इस बार संक्षिप्त रूप से ओणम समारोह मनाने का निर्णय लिया है. ओणम का आभासी उत्सव (virtual celebration) औपचारिक रूप से 14 अगस्त से शुरू हुआ था.

पढ़ें- सुनंदा पुष्कर मौत मामला: राऊज एवेन्यू कोर्ट ने शशि थरूर को किया बरी

Last Updated : Aug 21, 2021, 5:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details