लुधियाना :भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ चल रहे कांग्रेस सांसद संतोख सिंह का निधन हो गया. वे आज सुबह अचानक बीमार पड़ गए. उन्हें फगवाड़ा के विर्क अस्पताल ले जाया गया. यहां उनका निधन हो गया. वह कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ चल रहे थे तभी उनकी धड़कन तेज हो गई. राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा को रोक कर अस्पताल पहुंचे हैं. राहुल गांधी की यात्रा आज सुबह 7 बजे लुधियाना के लोडोवाल से शुरू हुई थी. संतोख सिंह जालंधर सीट से कांग्रेस के सांसद थे. उनका जन्म 18 जून 1946 को हुआ था और वह राजनीति के आलावा वकालत के पेशे में भी सक्रिय थे.
यात्रा को सुबह 10 बजे जालंधर के गोराया में पहुंचना था, जहां लंच के लिए यात्रा में विराम होता. उसके बाद शाम तीन बजे यात्रा को फिर से शुरू होती और शाम छह बजे फगवाड़ा के बस स्टेशन के पास रुकती. आज यात्रा का रात्रि विश्राम कपूरथला में कोनिका रिसोर्ट के पास मेहत गांव में था, लेकिन आज सुबह करीब साढ़े नौ बजे कांग्रेस सांसद संतोख सिंह चौधरी के निधन के बाद यात्रा को रोक दी गई है. हालांकि अबतक कांग्रेस की ओर से इसको लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है कि आज यात्रा को रोका जाएगा या फिर राहुल गांधी फिर यात्रा में शामिल होंगे.