प्रयागराज: कांग्रेस नेता और राज्यसभा सदस्य रणदीप सिंह सुरजेवाला को इलाहाबाद हाईकोर्ट से झटका लगा है. कोर्ट ने सुरजेवाला के विरुद्ध वाराणसी के कैंट थाने में दर्ज बलवा, तोड़फोड़ व सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के मुकदमे में चल रही कार्यवाही को रद करने से इंकार कर दिया है. कोर्ट ने सुरजेवाला को ट्रायल कोर्ट में उन्मोचन अर्जी दाखिल करने का निर्देश दिया है. साथ ही अर्जी का निस्तारण होने तक उनके विरुद्ध किसी भी प्रकार की उत्पीड़नत्मक कार्रवाई नहीं करने का आदेश दिया है. रणदीप सिंह सुरजेवाला की याचिका पर न्यायमूर्ति राजीव गुप्ता ने सुनवाई की.
सुरजेवाला के खिलाफ वर्ष 2000 में वाराणसी के कैंट थाने में बलवा, तोड़फोड़, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, सरकारी अधिकारियों और पुलिस पर हमला करने जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था. मुकदमे की कार्रवाई स्पेशल कोर्ट एमपी एमएलए वाराणसी में चल रही है. सुरजेवाला ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर मुकदमा रद करने की मांग की थी.