मुंबईःकोरोना वायरस से संक्रमित कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य राजीव सातव को एक नया विषाणु संक्रमण हो गया है. उनकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने शनिवार को इस बात की जानकारी दी.
जालना में संवाददाताओं से बात करते हुए टोपे ने कहा कि सातव धीरे-धीरे ठीक हो रहे थे, लेकिन उनका स्वास्थ्य दोबारा खराब हो गया और अब उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. डॉक्टरों को पता चला है कि वह साइटोमेगालोवायरस (सीएमवी) से संक्रमित हो गए हैं. इस मामले में विशेषज्ञों की सलाह ली जा रही है.