दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र : कांग्रेस सांसद राजीव सातव की हालत नाजुक - Rajeev Satav infected from Cytomegalovirus

कोरोना वायरस से संक्रमित कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य राजीव सातव को साइटोमेगालोवायरस नाम का विषाणु संक्रमण हो गया है. उनकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने शनिवार को इस बात की जानकारी दी.

Rajeev Satav
राजीव सातव

By

Published : May 16, 2021, 7:31 AM IST

मुंबईःकोरोना वायरस से संक्रमित कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य राजीव सातव को एक नया विषाणु संक्रमण हो गया है. उनकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने शनिवार को इस बात की जानकारी दी.

जालना में संवाददाताओं से बात करते हुए टोपे ने कहा कि सातव धीरे-धीरे ठीक हो रहे थे, लेकिन उनका स्वास्थ्य दोबारा खराब हो गया और अब उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. डॉक्टरों को पता चला है कि वह साइटोमेगालोवायरस (सीएमवी) से संक्रमित हो गए हैं. इस मामले में विशेषज्ञों की सलाह ली जा रही है.

पढ़ेंःमिजोरम: अस्पताल में पोछा लगाते दिखे कोरोना संक्रमित मंत्री, बोले- सफाई सबकी जिम्मेदारी

बता दें, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के करीबी माने जाने वाले सातव 22 अप्रैल को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे. इसके बाद उन्हें पुणे के जहांगीर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां वे वेंटिलेटर पर थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details