दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Rahul Gandhi Ladakh Visit : राहुल ने लेह बाजार का किया दौरा, वरिष्‍ठ सैनिकों से की बातचीत

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपने लद्दाख दौरे के दौरान लेह के स्थानीय बाजार का दौरा किया और यहां वरिष्‍ठ सैनिकों के साथ बातचीत की.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 22, 2023, 1:37 PM IST

लेह : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, जो इस समय लद्दाख के दौरे पर हैं, ने वरिष्‍ठ सैनिकों के साथ लेह के स्थानीय बाजार का दौरा किया. कांग्रेस ने सोमवार रात लेह बाजार क्षेत्र के उनके दौरे का वीडियो साझा किया, इसमें वह 'भारत माता की जय' के नारों के बीच तिरंगा पकड़े नजर आ रहे हैं. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक्स पर पोस्ट किया, "कुछ दिन पहले राहुल गांधी ने कहा था कि 'भारत माता' हर भारतीय की आवाज है. लेह में भी कुछ ऐसी ही गूंज है."

जम्मू-कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों, लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में विभाजित किए जाने के बाद राहुल अपनी पहली लद्दाख यात्रा पर हैं और शुक्रवार को अपनी आठ दिवसीय लद्दाख यात्रा का समापन करेंगे. उन्होंने रविवार को पैंगोंग झील का दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने अपने दिवंगत पिता और पूर्व प्रधान मंत्री राजीव गांधी को उनकी 79वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने लेह में एक स्थानीय फुटबॉल मैच में भी भाग लिया था, वरिष्‍ठ लोगों के साथ रात्रिभोज में भाग लिया और युवाओं के साथ बातचीत की.

पढ़ें :Rahul Gandhi Ladakh visit: लद्दाख दौरे पर राहुल गांधी, पैंगोंग झील पर लिया आनंद

बता दें कि उन्होंने रविवार सुबह लद्दाख में पैंगोंग झील के किनारे अपने पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी 79वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की थी. पूर्व प्रधान मंत्री की एक फ्रेमयुक्त तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद, उन्होंने रविवार को पत्रकारों से बात की. रविवार की सुबह बादलों से घिरी चमचमाती पैंगोंग त्सो झील पर कांग्रेस नेता ने कहा, "यहां के स्थानीय लोग चिंतित हैं कि चीन हमारी जमीन ले रहा है. उन्होंने कहा है कि चीनी सैनिकों ने उनकी चरागाह भूमि छीन ली है. हालांकि, पीएम का कहना है कि चीन ने एक इंच जमीन भी नहीं छीनी। यह सच नहीं है, आप यहां किसी से भी पूछ सकते हैं."

इससे पहले शनिवार को उन्होंने अपनी केटीएम ड्यूक 390 बाइक पर क्षेत्र का दौरा किया था. उन्होंने सोमवार को खारदुंगला की अपनी यात्रा की झलकियां भी साझा की थीं. वह कारगिल भी जाएंगे और वहां एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे.

(आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details