दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अवमानना मामला : सूरत कोर्ट में पेश हुए राहुल गांधी - गुजरात में मजिस्ट्रेट की अदालत

कांग्रेस नेता राहुल गांधी आपराधिक मानहानि के एक मुकदमे में अपना अंतिम बयान दर्ज कराने के लिए बृहस्पतिवार को सूरत की एक मजिस्ट्रेट अदालत में पेश हुए. गुजरात के एक विधायक ने मोदी उपनाम पर गांधी की टिप्पणी को लेकर यह मुकदमा दर्ज कराया था.

111
सूरत कोर्ट पहुंचे राहुल गांधी

By

Published : Jun 24, 2021, 10:56 AM IST

Updated : Jun 24, 2021, 2:32 PM IST

सूरत : कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज गुजरात में मजिस्ट्रेट की अदालत के समक्ष पेश होने के लिए पहुंच चुके है. वह मोदी उपनाम को लेकर की गई टिप्पणी में गुजरात के एक विधायक द्वारा दायर आपराधिक मानहानि मामले में अंतिम बयान दर्ज कराने के लिए पेश हुए हैं.

सूरत से भाजपा के विधायक पूर्णेश मोदी ने अप्रैल 2019 में गांधी के खिलाफ एक शिकायत दर्ज करायी थी. एक हफ्ते पहले सूरत के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ए एन दवे ने मामले में अंतिम बयान दर्ज कराने के लिए गांधी को 24 जून को अदालत में मौजूद रहने का निर्देश दिया.

वीडियो देखें-

सूरत पश्चिम सीट से विधायक ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि 2019 में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने यह कहकर पूरे मोदी समुदाय को बदनाम किया था कि, सभी चोरों के नाम में मोदी क्यों लगा होता है?

पढ़ें-पूर्व IPS पाटीदार मामले में इलाहाबाद HC आज करेगा सुनवाई

कर्नाटक के कोलार में 13 अप्रैल 2019 की एक चुनावी रैली में राहुल गांधी ने कथित तौर पर कहा था, नीरव मोदी, ललित मोदी, नरेंद्र मोदी... इन सभी के नाम में मोदी लगा हुआ है. सभी चोरों के नाम में मोदी क्यों लगा होता है.

जब उन्होंने यह टिप्पणी की थी तब वह कांग्रेस अध्यक्ष थे. इससे पहले अक्टूबर 2019 में राहुल गांधी अदालत में पेश हुए थे और उन्होंने खुद को निर्दोष बताया था.

इनपुट-(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Jun 24, 2021, 2:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details