नई दिल्ली : कांग्रेस सांसद अब्दुल खालिक (Congress MP Abdul Khaliq) विवादित बयान देकर सुर्खियों में आ गए हैं. असम से सांसद अब्दुल खालिक ने कहा कि मुगलों ने भारत को एक रोडमैप दिया. मुगलों ने ही भारत को बनाया और देश को पहली बार हिंदुस्तान कहकर संबोधित किया था. उन्होंने यह भी कहा कि मुगलों के बिना देश की आजादी की लड़ाई अधूरी होती. हालांकि, इस बयान पर विवाद (abdul khaliq controversial statement) होने के बाद उन्होंने सफाई भी दी है.
कांग्रेस सांसद का बड़ा बयान, उन्हें मुगलों पर गर्व है, जिन्होंने हिंदुस्तान बनाया - अब्दुल खालिक विवादित बयान
कांग्रेस सांसद अब्दुल खालिक ने यह कहकर ताजा विवाद छेड़ दिया कि उन्हें मुगलों पर गर्व है, क्योंकि उन्होंने देश को बनाया और हिंदुस्तान कहकर संबोधित किया.
कांग्रेस सांसद
कांग्रेस सांसद अब्दुल खालिक ने कहा, 'मैंने ट्वीट नहीं किया. एक ट्वीट के ऊपर मैंने कमेंट किया था. अब वो वायरल हो गया तो, मैं क्या कर सकता हूं. हां, मैं ये अभी भी कहता हूं कि मुगल शासकों ने ही हिंदुस्तान को पहली बार हिंदुस्तान कहा था. उससे पहले किसी ने इस देश को हिंदुस्तान नहीं कहा था. पहले छोटे-छोटे राज्य होते थे. मुगल शासन में भारत का एक शेप बन गया. जहां पूर्व, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण सब है.'
Last Updated : Aug 30, 2022, 3:40 PM IST