नई दिल्ली : भारत के 15वें राष्ट्रपति चुनाव के लिए सोमवार को मतदान हुआ. लोकसभा में कांग्रेस सांसद अब्दुल खालिक ने क्रॉस वोटिंग की आशंका जताई. खलीक ने ईटीवी भारत से कहा, 'हम अभी कुछ नहीं बता सकते कि 15वां राष्ट्रपति कौन बनेगा, लेकिन क्रॉस वोटिंग हो सकती है.' राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटों की गिनती 21 जुलाई को होगी और अगले राष्ट्रपति 25 जुलाई को शपथ लेंगे.
एनडीए के सभी सहयोगियों के अलावा द्रौपदी मुर्मू को झामुमो, बीजद, वाईएसआरसीपी, बसपा, अन्नाद्रमुक, तेदेपा, जद (एस), शिअद, शिवसेना जैसे क्षेत्रीय दलों का भी समर्थन मिल रहा है.ये मुर्मू की जीत सुनिश्चित कर सकते हैं. क्षेत्रीय दलों के समर्थन के बाद एनडीए की उम्मीदवार मुर्मू के पास कुल 10,86,431 मतों में से 6.67 लाख से अधिक वोट हैं.