दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कांग्रेस विधायक जमीर अहमद ने हिजाब वाले बयान पर मांगी माफी

कांग्रेस विधायक जमीर अहमद खान ने हिजाब विवाद के बीच बलात्कार पर अपनी असंवेदनशील टिप्पणी के लिए सोमवार को माफी मांगी है.

MLA Zameer apologises for his remark
कांग्रेस विधायक ज़मीर अहमद

By

Published : Feb 15, 2022, 1:53 PM IST

Updated : Feb 15, 2022, 8:12 PM IST

बेंगलूरु: पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक जमीर अहमद खान ने हिजाब विवाद के बीच बलात्कार पर अपनी असंवेदनशील टिप्पणी के लिए सोमवार को माफी मांगी. इससे पहले केपीसीसी अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने जमीर की टिप्पणी की निंदा की और उनसे माफी मांगने को कहा. उन्होंने सोमवार सुबह विधानसभा में कहा, कांग्रेस इस बयान से सहमत नहीं है और उन्हें इसे वापस लेने के लिए कहा गया है. बता दें कि बयान पर उन्हें अपनी ही पार्टी के लोगों की आलोचना का सामना करना पड़ा था.

यह भी पढ़ें-विधानसभा में हिजाब पहनकर पहुंचीं कांग्रेस विधायक कनीज फातिमा

ज़मीर ने क्या कहा:मौजूदा हिजाब विवाद के बीच, कर्नाटक कांग्रेस के नेता ज़मीर अहमद ने रविवार को कहा था कि इस्लाम में हिजाब का मतलब पर्दा होता है और हिजाब नहीं पहनने पर महिलाओं का बलात्कार होता है. इस्लाम में हिजाब का मतलब पर्दा होता है. लड़कियां जब बड़ी हो जाती हैं तो उन्हें अपनी सुंदरता को छिपाने के लिए अपने चेहरे को ढकना चाहिए.

इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि, मुझे लगता है कि दुनिया में सबसे ज्यादा रेप के मामले भारत में हैं. इसका कारण यह है कि वे अपना चेहरा नहीं ढकते हैं. हिजाब पहनना अनिवार्य नहीं है लेकिन यह सालों से चलन में है.

Last Updated : Feb 15, 2022, 8:12 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details