तुमकुरु :कर्नाटक की पावागड़ा विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक वेंकटरमनप्पा (Venkataramanappa) ने एक व्यक्ति को थप्पड़ मार दिया. जानकारी के मुताबिक शख्स ने कांग्रेस विधायक वेंकटरमनप्पा से तुमकुर जिले के अपने गांव नगेनहल्ली में सड़कें ठीक कराने की अपील की थी. बुधवार को पावागड़ा तहसीलदार कार्यालय में बैठक में शामिल होने पहुंचे विधायक वेंकटरमनप्पा वापस जाते समय अपनी कार की ओर जा रहे थे. उसी समय एक युवक उनके पास पहुंचा.
युवक ने कांग्रेस विधायक से अपने गांव में सड़क की समस्या और पानी की समस्या बताई और समस्या के निराकरण की अपील की. इसी दौरान विधायक ने वेंकटरमनप्पा ने युवक को थप्पड़ जड़ दिया. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए विधायक वेंकटरमनप्पा और कहा, नागेनहल्ली का एक लड़का मेरे पास आया और सड़क खराब होने का जिक्र विकास कार्यों के बारे में अपशब्द कहे. इसलिए मैंने उसे सबक सिखाया.
भाजपा ने कहा, कांग्रेस को माफी मांगनी चाहिए
विधायक ने दावा किया कि नागेनहल्ली में सड़क संपर्क का काम पहले ही शुरू हो चुका है और जल्द ही पूरा हो जाएगा. युवक को थप्पड़ जड़ने की घटना पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कहा कि कांग्रेस को अपने विधायक के व्यवहार के लिए माफी मांगनी चाहिए. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए भाजपा के राष्ट्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के प्रभारी अमित मालवीय ने ट्वीट किया, कांग्रेस विधायक वेंकटरमनप्पा ने अपने गांव में सड़क की मांग करने वाले युवक को थप्पड़ मार दिया.
भाजपा के आईटी सेल प्रमुख ने राहुल गांधी का प्रकरण दोहराया
उन्होंने कहा कि पहले पूर्व सीएम सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार (डीकेएस) द्वारा सार्वजनिक रूप से कांग्रेस कार्यकर्ताओं को थप्पड़ मारा गया. अब यह नया निचला स्तर है. मालवीय ने कहा कि इस घटना से यूपी के अमेठी में हुई घटना की याद आती है, जहां राहुल गांधी ने एक युवक को इसलिए भाजपा में शामिल होने को कह दिया, क्योंकि उसने सड़क की मांग की थी.
यह भी पढ़ें-जानिए क्यों ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर ने अपने गाल पर लगवाया महिला से थप्पड़, वीडियो वायरल