Congress MLA With Notes bundle Video Viral: कांग्रेस विधायक रामकुमार यादव का नोटों के बंडल के साथ वीडियो वायरल, बीजेपी ने की सीबीआई जांच की मांग
Congress MLA With Notes bundle Video Viral: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस विधायक का नोटों के बंडल के साथ वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी ने सीबीआई जांच की मांग की है. वहीं, कांग्रेस विधायक ने भी मामले में सफाई दी है. कांग्रेस विधायक ने कहा है कि नोटों से उनका कोई लेना-देना नहीं है.
कांग्रेस विधायक का नोटों के बंडल के साथ वीडियो वायरल
रायपुर: छत्तीसगढ़ में इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में कांग्रेस के एक विधायक नोटों के बंडल के साथ देखे जा रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रही है. साथ ही बीजेपी ने कांग्रेस पर 5 साल में छत्तीसगढ़ को लूटने का आरोप लगाया है. वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस के विधायक का कहना है कि नोटों से उनका कोई लेना-देना नहीं है.
बीजेपी ने की सीबीआई जांच की मांग
विधायक रामकुमार का नोटों के बंडल के साथ वीडियो वायरल:छत्तीसगढ़ के चंद्रपुर विधानसभा से कांग्रेस विधायक रामकुमार यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियों में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि विधायक रामकुमार यादव के सामने नोटों की गड्डी रखी हुई है. विधायक रामकुमार यादव कुछ लोगों के साथ सोफे पर बैठे हुए हैं.
बीजेपी ने की सीबीआई जांच की मांग:वायरल वीडियो को देखने के बाद लगातार बीजेपी नेता कांग्रेस पर प्रहार कर रहे हैं. इस बीच भाजपा प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने सोशल मीडिया पर इस वीडियो को जारी करते हुए कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोल है. सोशल मीडिया में ओपी चौधरी ने लिखा है कि, "कांग्रेस पार्टी, विधायक जी के सामने रखे नोटों की गड्डी वाले इस वीडियो को स्वीकार करेगी या वीडियो पर कोई संदेह है. अगर संदेह हो तो इस मामले को जांच के लिये सीबीआई को सौंपने का साहस दिखायेगी? या फिर कोयले वाले वीडियो की तरह मेरे ऊपर एफआईआर दर्ज कराएगी ?"
"5 साल में छत्तीसगढ़ को कांग्रेस ने लूटा":साथ ही ओपी चौधरी ने लिखा, "ये हैं कांग्रेस के छत्तीसगढ़ में चंद्रपुर के विधायक रामकुमार यादव. खुद को गरीब बताते हैं. प्रधान मंत्री आवास योजना के मकान में रहते भी हैं. बाप, दादा और खुद बैल चराते थे. जैसा कि वे खुद भी दावा करते हैं. लेकिन सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इस वीडियो में देखिये सामने रखे नोटों की गड्डी. कांग्रेस जवाब देने लायक नहीं रह गयी है. कांग्रेस के सभी लोगों ने छत्तीसगढ़ को पूरे 5 साल जमकर लूटा है." इसके अलावा ओपी चौधरी ने प्रेस वार्ता करके भी बघेल सरकार के मंत्री पर प्रहार किया.
कांग्रेस पार्टी अफवाह फैला रही है: ओपी चौधरी ने कहा कि" कांग्रेस के लोगों ने अफवाह फैलाने का प्रयास किया कि मोदी जी छत्तीसगढ़ नहीं आएंगे. वर्चुअल रैली होगी. ताकि कांग्रेस के लोग जनता को भड़काने का प्रयास कर सकें. लोगों को मैदान में आने से रोक सके ऐसा षड्यंत्र रचा गया. लेकिन मूसलाधार बारिश के बीच में नरेंद्र मोदी जी को सुनने का आकर्षण इस देश के लोगों में इतना है कि, रायगढ़ में लाखों की संख्या में मूसलाधार बारिश के बीच में भी लोग वहां पर पहुंच गए. कांग्रेस छत्तीसगढ़ में सत्ता से बेदखल होने के डर से बौखला चुकी है. प्रधानमंत्री जी के भाषण पर उनके वक्तव्य पर झूठे आरोप लगाने से भी कांग्रेस बाज नहीं आ रही है. कांग्रेस पार्टी की जानकारी के लिए मैं बताना चाहूंगा कि जी-20 के यूथ इंगेजमेंट का कार्यक्रम नया रायपुर स्थित आईआईएम में 25 फरवरी 2023 को आयोजित हुआ था."
वो सोचते हैं कि गरीब का बेटा विधायक कैसे बन गया? इसलिए षड्यंत्र करते हैं. अगर मैं हेलीकॉप्टर के सामने खड़ा हो जाऊं तो क्या वह मेरा हो जाएगा. मैं विधायक बना हूं, तो जनता के आशीर्वाद से बना हूं, वे लोग मेरी छवि को खराब नहीं कर सकते हैं.- रामकुमार यादव, कांग्रेस विधायक, चंद्रपुर विधानसभा
कांग्रेस विधायक ने दी सफाई:वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस विधायक रामकुमार यादव ने मामले में सफाई दी है. उन्होंने इस पूरे वाकए को एक षडयंत्र करार दिया है.रामकुमार ने कहा है कि "वीडियो में पैसे के ऊपर मेरा ध्यान नहीं था. मैं खाली वहां बैठा हूं. वीडियो डालने वाले ही बता सकते हैं कि इस वीडियो को डालने के पीछे उनका क्या उद्देश्य है. मैं गरीब का बेटा हूं, गाय भैंस चराने वाला हूं. गरीब का बेटा विधायक बना है तो बड़े लोगों के पेट में दर्द हो रहा है.
धनंजय ठाकुर ने भी ओपी चौधरी पर बोला हमला:कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय ठाकुर ने भी ओपी चौधरी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि"भारतीय जनता पार्टी के नेता मानसिक गुलामी के दौर से गुजर रहे हैं. रायगढ़ की सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने नया रायपुर में G20 सम्मेलन होने की बात कह कर प्रदेश की जनता को गुमराह किया है. भाजपा नेताओं में यदि नैतिकता होती तो प्रधानमंत्री द्वारा कही गई इन बातों पर वह खेद प्रकट करते. लेकिन बेशर्मी की प्रकाष्ठा है कि जो ओपी चौधरी जी कह रहे हैं कि, प्रदेश में जी20 हो चुका है. असल में वह युवा 20 परामर्श कार्यक्रम था. इसमें विदेश से कोई मेहमान नहीं आये थे."
बता दें कि वीडियो वायरल होने के बाद लगातार बीजेपी कांग्रेस पर प्रहार कर रही है. कांग्रेस ने भी मामले में अपनी सफाई दी है. विधायक के मुताबिक नोटों के बंडल से उनका कोई लेना-देना नहीं है. ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.