दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गहलोत सरकार में भ्रष्टाचार की 'अपने' ने ही खोली पोल, भाजपा ने पूछा- जवाब गहलोत देंगे या राहुल?

बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने एक वीडियो ट्वीट किया है. इस वीडियो में कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह शेखावत और राजस्थान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में खनन को लेकर चर्चा चल रही है, जिसमें शेखावत ने अपनी ही सरकार की ब्यूरोक्रेसी पर कई सवाल खड़े कर दिए.

congress
congress

By

Published : Aug 28, 2021, 6:31 PM IST

जयपुर :बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने एक वीडियो ट्वीट किया है. इसके साथ ही मालवीय ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राहुल गांधी से सवाल किया है.

कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह शेखावत वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं कि खनन के लिए सबकी मंथली बंधी हुई है, कोई कार्रवाई नहीं हो रही है, जिस पर डोटासरा अधिकारी से कह रहे हैं कि इसको लेकर एसडीएम के नेतृत्व में एक कमेटी बनाइए, जो जांच करे.

भाजपा ने पूछा- जवाब गहलोत देंगे या राहुल?

इस वीडियो को अमित मालवीय ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर कांग्रेस आलाकमान और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से सवाल किया है. मालवीय ने पूछा है कि किसको कितना मिला है? इसका जवाब जनता को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत देंगे या स्वयं राहुल गांधी देंगे.

बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि इन लोगों (कांग्रेस) ने देश को इसी तरह 70 साल में खोखला कर दिया.

पढ़ेंःबिहार : जदयू के विधायक को उपमुख्यमंत्री तारकिशोर से हुआ 'प्यार', कहा- आई लव यू

ABOUT THE AUTHOR

...view details