दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजस्थानः कांग्रेस विधायक ने SDM समेत अधिकारी-कर्मचारियों को पंचायत भवन में किया बंद...समर्थकों के साथ बैठे धरने पर - SDM and other officials locked in Panchayat Bhawan in Dungarpur

राजस्थान में प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान ग्रामीणों को पट्टे जारी करने में मनमर्जी का आरोप लगा कांग्रेस विधायक गणेश घोघरा ने अधिकारियों-कर्मचारियों को पंचायत भवन में बंद कर (SDM and other officials locked in Panchayat Bhawan in Dungarpur) दिया. इसके बाद विधायक अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए.

Dungarpur latest news, Congress MLA protest for not giving lease deeds on time
कांग्रेस विधायक ने SDM समेत कर्मचारियों को पंचायत भवन में किया बंद.

By

Published : May 17, 2022, 11:32 PM IST

डूंगरपुर. राजस्थान के डूंगरपुर जिले की ग्राम पंचायत सुरपुर में मंगलवार को प्रशासन गांवों के संग अभियान में पट्टे समय पर नहीं देने के आरोप लगा कांग्रेस विधायक गणेश घोघरा धरने पर बैठ (Congress MLA protest for not giving lease deeds on time) गए. उन्होंने एसडीएम समेत प्रशासन गांवों के संग शिविर में आए अधिकारियों-कर्मचारियों को पंचायत भवन में बंद कर दिया.

दरअसल, ग्राम पंचायत सुरपुर में मंगलवार को प्रशासन गांवों के संग शिविर चल रहा था. शिविर में एसडीएम मणिलाल तिरगर समेत कई विभागीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे. आरोप है कि शिविर में शाम तक लोगों को पट्टे नहीं मिले. इससे नाराज लोगों ने यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक से शिकायत की. इस पर विधायक सुरपुर पंचायत भवन पहुंचे. मौजूद एसडीएम से पट्टे नहीं बांटने के बारे में पूछताछ की, तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला.

कांग्रेस विधायक ने SDM समेत अधिकारी-कर्मचारियों को पंचायत भवन में किया बंद.

पढ़ें:कोटा कलेक्टर के ऑफिस में धरने पर बैठे विधायक मदन दिलावर, कहा- मेरे क्षेत्र में 40 दिनों में 750 लोगों की मौत हो गई

इससे नाराज विधायक समेत समर्थकों ने अधिकारियों को पंचायत भवन में बंद कर दिया. पंचायत पर ताला लगाकर विधायक और ग्रामीण मैन गेट के सामने ही बैठ गए. विधायक ने कहा कि कांग्रेस सरकार जनता से जुड़े काम समय पर पूरे कर जनता को राहत पहुंचाना चाहती है. लेकिन अधिकारियों की मनमर्जी के चलते काम नहीं हो रहे. घोघरा ने कहा कि गांव के लोग सुबह से जमीन के पट्टे मिलने के इंतजार में बैठे हैं, लेकिन शाम तक पट्टे नहीं दिए गए. इससे सरकार की छवि खराब हो रही है.

पढ़ें:कलेक्ट्रेट के चैंबर में धरने पर बैठे विधायक, कहा- ऑक्सीजन न होने से हालात खराब, निजी अस्पताल नहीं कर रहे मरीजों का इलाज

वही विधायक ने कलेक्टर के मौके पर आने के बाद ही धरने से उठने की बात कही. विधायक के साथ बड़ी संख्या में गांव के लोग भी धरने पर बैठे. वहीं एसडीएम समेत अधिकारियों को पंचायत भवन में बंद करने की सूचना पर डीएसपी राकेश कुमार शर्मा, सीआई दिलीपदान मौके पर पहुंचे. उन्होंने विधायक समेत ग्रामीणों से बात की. इसके बाद पंचायत भवन में बंद एसडीएम मणिलाल तिरगर से जाली के अंदर से बात की. एसडीएम ने डीएसपी राकेश कुमार शर्मा को बताया कि ये उनके अधिकार का मामला नहीं है. इसमें आवंटन कमेटी मिलकर निर्णय कर सकती है, लेकिन विधायक अपनी बात को लेकर अड़े हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details