भोपाल। देश में साल 2023 के विधानसभा चुनाव के परिणामों ने सभी का चौंका दिया है. तीन राज्यों में बीजेपी की बंपर जीत हुई है. वहीं एमपी में तो बीजेपी प्रचंड बहुमत से जीती है, लेकिन बीजेपी की जीत कांग्रेस विधायक के लिए मुश्किल का सबब बन गई है. इसकी वजह भी कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया खुद ही हैं, जो बयान देकर फंस गए. अपने कहे मुताबिक फूल सिंह बरैया 7 दिसंबर यानि की आज राजभवन अपना मुंह काला करने पहुंचे. इस दौरान उनके साथ पूर्व सीएम दिग्गविजय सिंह और कई समर्थक मौजूद रहे.
सांकेतिक मुंह किया काला:फूल सिंह बरैया को राज भवन जाने से रोका दिया गया. बताया जा रहा है कि भोपाल के रोशनपुरा चौराहे पर पुलिस ने फूल सिंह बरैया, समर्थकों और दिग्विजय सिंह को रोक लिया. वहीं इस दौरान फूल सिंह बरैया ने अपना पूरा मुंह तो काला नहीं किया. फूल सिंह बरैया ने सांकेतिक तौर पर काला टीका लगाया. दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस विधायक बरैया को काला टीका लगाया. साथ पूर्व सीएम ने कहा कि 'वैलेट पेपर पर हम जीते हैं. ईवीएम में हारे हैं. इसलिए हम ईवीएम का मुंह काला करेंगे, लेकिन हम वचन के पक्के हैं, इसलिए बरैया जी को काला टीका लगाकर अपना वचन निभाएंगे.'