नूंह: कांग्रेस विधायक मामन खान को सीजेएम जोगेंद्र सिंह की कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया है. दोनों पक्षों के वकील के बीच करीब 20 मिनट तक बहस हुई. जिसके बाद कोर्ट ने फैसला सुनाया. बता दें कि फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस विधायक मामन खान की रिमांड अवधि खत्म हो गई थी. जिसके बाद आज उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच नूंह कोर्ट में पेश किया गया.
ये भी पढ़ें- Haryana Nuh Violence Update: नूंह में इंटरनेट सेवाएं 19 सितंबर तक बंद, DC बोले-शरारती तत्व सोशल मीडिया का कर रहे थे गलत इस्तेमाल
कांग्रेस विधायक की पेशी को देखते हुए न्यायिक परिसर नूंह के मुख्य द्वार पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी. इसके अलावा पलवल टी प्वाइंट, अडबर चौक समेत जिले के मुख्य स्थानों पर पुलिस बल तैनात किया गया, ताकि कोई भी असामाजिक तत्व शांति भंग ना कर सके. इसके अलावा आज रात तक नूंह में इंटरनेट सेवाओं को भी बंद किया गया है.
बता दें कि नूंह हिंसा मामले में गिरफ्तार विधायक मामन खान पर 3 FIR दर्ज हैं. कांग्रेस विधायक मामन खान को 14 सितंबर को नूंह पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार किया था. जिसके बाद से मामन खान को दो बार 2-2 दिन की रिमांड मिली है. खबर ये भी है कि स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने कांग्रेस विधायक पर आरोप लगाया है कि वो जांच में उनका सहयोग नहीं कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Haryana Nuh Violence Update: नूंह हिंसा मामले में कांग्रेस विधायक मामन खान फिर से 2 दिन की पुलिस रिमांड पर
दरअसल 31 जुलाई को नूंह में हिंदू संगठनों ने मिलकर ब्रज मंडल शोभायात्रा निकाली थी. इस दौरान 2 समुदायों के बीच हिंसक घटना हुई थी. यात्रा कर रहे लोगों पर पथराव किया गया. इस हिंसा में 2 होमगार्ड के जवान समेत 6 लोगों की मौत हुई थी और 60 से अधिक लोग घायल भी हुए. नूंह हिंसा में उपद्रवियों ने 50 से ज्यादा वाहनों को आग के हवाले कर दिया था. वहीं, नूंह हिंसा मामले में पुलिस ने अब तक 500 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है.