दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कांग्रेस विधायक ने पुलिस अफसरों को दी खुलेआम धमकी, 'हमारा भी टाइम आएगा, तब हिसाब करूंगा'

कांग्रेस विधायक लाखन सिंह यादव ने पुलिस अफसरों को मंच से धमका दिया. उन्होंने कहा कि सुधर जाओ नहीं तो हमारी सरकार आने पर पूरा हिसाब करूंगा. लाखन बीजेपी सरकार (BJP Government) पर आरोप लगा रहे थे कि वो अफसरों के जरिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर झूठे केस दर्ज करवा रही है.

लाखन सिंह यादव
लाखन सिंह यादव

By

Published : Sep 11, 2021, 2:13 AM IST

ग्वालियर : विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2023 )में अभी दो साल बाकी हैं. लेकिन मध्य प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस में जुबानी जंग तेज होती जा रही है. आए दिन कोई ना कोई नेता विरोधियों पर तीर चलाता नजर आता है. अब पूर्व मंत्री और कांग्रेस लाखन सिंह यादव (Congress MLA Lakhan Singh Yadav) का वीडियो सामने आया है, जिसमें वे पुलिस अधिकारियों को धमकाते नजर आ रहे हैं.

कांग्रेस विधायक की खुले मंच से धमकी
सोशल मीडिया पर पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक लाखन सिंह यादव (Congress MLA Lakhan Singh Yadav) का एक विवादित वीडियो तेजी (Viral Video) से वायरल हो रहा है. जिसमें वे मंच से पुलिस को खुली चेतावनी दे रहे हैं. वीडियो में लाखन सिंह कह रहे हैं कि सुधर जाओ नहीं तो सरकार आने पर पूरा हिसाब करूंगा. उन्होंने मंच से यह भी कहा कि आज जो थानेदार हमें और हमारे कार्यकर्ताओं को डरा-धमका रहे हैं, वही लोग डेढ़ साल पहले हमारे कार्यकर्ताओं के पीछे दुम हिलाते घूमते थे.

कांग्रेस विधायक लाखन सिंह यादव का बयान.

यह भी पढ़ें-यूपी चुनाव : BJP से गठबंधन की आस, नहीं तो नीतीश के चेहरे पर 'दांव' खेलने को तैयार JDU

रस्सी जल गई, बल नहीं गए
लाखन सिंह बोले तो बीजेपी भी तैयार थी. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता आशीष अग्रवाल ने कहा कि लाखन सिंह यादव उस जली हुई रस्सी की तरह हैं जो जल जाती है लेकिन बल नहीं जाता. आशीष अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस की कमलनाथ सरकार एक भ्रष्ट सरकार (Corrupt Government) थी, जिसे जनता ने बाहर का रास्ता दिखाया है. यही कारण है कि अब कांग्रेसी बौखलाए हुए हैं और सरकारी कर्मचारियों-अधिकारियों धमका रहे हैं.

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि पूर्व मंत्री लाखन सिंह (Congress MLA Lakhan Singh Yadav) के साथ कांग्रेस पार्टी भी मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रही है. ग्वालियर की भितरवार तहसील में बाढ़ पीड़ित लोगों को मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर लाखन सिंह यादव धरना प्रदर्शन कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने मंच से सरकारी कर्मचारियों को धमकाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details