धर्मशाला :कांग्रेस विधायककुलदीप सिंह पठानिया हिमाचल विधानसभा के नए अध्यक्ष चुन लिए गए हैं. हिमाचल की 14वीं विधानसभा का पहला सत्र बुधवार से धर्मशाला के तपोवन में शुरू हुआ. शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन कुलदीप पठानिया सर्वसम्मति से हिमाचल विधानसभा के स्पीकर चुने गए. विपक्ष की ओर से विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए कोई उम्मीदवार नहीं उतारा गया था. (New Himachal Assembly Speaker) (Himachal Assembly Session) (Winter Session of Himachal Assembly)
बुधवार को भरा था नामांकन-कुलदीप पठानिया का विधानसभा अध्यक्ष बनना बुधवार को ही तय हो गया था. दरअसल हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र धर्मशाला के तपोवन में हो रहा है. 3 दिन के इस सत्र में बुधवार को पहले दिन प्रोटेम स्पीकर चंद्र कुमार ने सभी नव निर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई. इसके बाद कुलदीप पठानिया ने विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरा. नामांकन के दौरान कुलदीप पठानिया के साथ सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री, नेता विपक्ष जयराम ठाकुर और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह भी मौजूद थी. नेता विपक्ष जयराम ठाकुर की मौजूदगी के साथ ही ये तय हो गया था कि विपक्ष की ओर से विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए कोई उम्मीदवार नहीं उतारा जाएगा. विपक्ष का समर्थन भी कुलदीप पठानिया को मिला और गुरुवार को वो सर्वसम्मति से विधानसभा अध्यक्ष चुन लिए गए. (Who is New Himachal Assembly Speaker)