नई दिल्ली : झारखंड से कांग्रेस के विधायक एवं पार्टी के सीनियर लीडर इरफान अंसारी ने पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा चूक मामले में विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि 'पीएम मोदी को हिंदुस्तान में डर लग रहा है. उनको पाकिस्तान चले जाना चाहिए. पाकिस्तान में वह सुरक्षित रह पाएंगे. मैं उनको पाकिस्तान जाने के लिए टिकट दूंगा.'
'पंजाबियों को बदनाम ना करें'
कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि 'इस देश में वही रहेगा जो सभी राज्य के लोगों का सम्मान करेगा. पीएम मोदी सभी राज्यों के लोगों का सम्मान नहीं करते हैं. वह पंजाब गए थे लेकिन वहां उनकी रैली में भीड़ नहीं थी इसलिए वो लौट आए. पंजाब में फ्लाईओवर पर उनको रुकना पड़ा क्योंकि उस समय कुछ लोग वहां से गुजर रहे थे. इसमें कोई बड़ी बात नहीं है. पीएम मोदी क्या कहना चाहते हैं कि उनको पंजाबी मार देंगे. पंजाबी लोग बहुत स्वाभिमानी होते हैं. बहुत अच्छे से मेहमान नवाजी करते हैं. पंजाबियों को बदनाम ना करें.'
बंगाल चुनाव का भी किया जिक्र
उन्होंने कहा कि पंजाब विधानसभा चुनाव में बीजेपी को यह बहुत महंगा पड़ जाएगा. पीएम बंगाल गए थे तो ममता बनर्जी को दीदी हो दीदी बोलकर मजाक उड़ा रहे थे. सभी औरतों का अपमान किया था. इसलिए बंगाल में बीजेपी बुरी तरह हारी.'