दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गुजरात चुनाव से पहले कांग्रेस विधायक हर्षद रिबडिया ने दिया इस्तीफा - Congress MLA resigns

जूनागढ़ जिले के विसावदर से विधायक हर्षद रिबडिया ने मंगलवार देर रात विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंपा. भाजपा से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, रिबडिया के जल्द ही सत्तारूढ़ दल में शामिल होने की संभावना है. Gujarat elections.

गुजरात चुनाव से पहले कांग्रेस विधायक हर्षद रिबडिया ने दिया इस्तीफा
गुजरात चुनाव से पहले कांग्रेस विधायक हर्षद रिबडिया ने दिया इस्तीफा

By

Published : Oct 5, 2022, 8:08 AM IST

गांधीनगर:गुजरात चुनाव (Gujarat elections) से पहले कांग्रेस विधायक और पाटीदार समुदाय के नेता हर्षद रिबडिया ने मंगलवार को विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. राज्य विधानसभा की एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, विपक्षी दल के विधायक ने अपना इस्तीफा अध्यक्ष निमाबेन आचार्य को सौंपा, जिन्होंने इसे स्वीकार कर लिया है. विज्ञप्ति के अनुसार कि जूनागढ़ जिले के विसावदर से विधायक हर्षद रिबडिया ने मंगलवार देर रात विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंपा.

पढ़ें: एलोन मस्क ने Twitter को सौदे के लिए भेजा पत्र, दिया ये ऑफर

अध्यक्ष ने रिबडिया का इस्तीफा स्वीकार कर लिया. उन्हें विश्वास था कि विधायक ने बिना किसी दबाव के इस्तीफा दिया है. पाटीदार समुदाय के नेता रिबडिया 2017 में कांग्रेस के टिकट पर पटेल समुदाय के प्रभाव वाली सीट से निर्वाचित हुए थे. रिबडिया पिछले साढ़े चार साल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के मुखर आलोचक रहे हैं. भाजपा से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, रिबडिया के जल्द ही सत्तारूढ़ दल में शामिल होने की संभावना है. हालांकि, वह इस मामले पर टिप्पणी के लिए मौजूद नहीं थे. गुजरात में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना हैय

ABOUT THE AUTHOR

...view details