अहमदाबाद : ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-ए-मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के गुजरात दौरे को लेकर कांग्रेस विधायक ग्यासुद्दीन शेख ने उन पर कई आरोप लगाए हैं. ग्यासुद्दीन शेख अहमदाबाद की दरियापुर सीट से विधायक हैं.
अहमदाबाद में ईटीवी भारत की संवाददाता रोशन आरा के साथ विशेष बातचीत में ग्यासुद्दीन ने असदुद्दीन ओवैसी की साबरमती जेल जेल में बंद यूपी के बाहुबली नेता अतीक अहमद से मिलने की योजना को नाटक करार दिया.
उन्होंने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी के गुजरात दौरे से एक दिन पहले उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति जारी की थी और अतीक अहमद से मिलने के लिए ओवैसी की योजना का पर्दाफाश किया था. क्योंकि अतीक अहमद एक अपराधी हैं, उत्तर प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार की मंजूरी से उन्हें गुजरात के साबरमती जेल में शिफ्ट किया था.
उन्होंने कहा कि अतीक अहमद से उनके परिवार के लोगों को मिलना चाहिए, लेकिन ओवैसी तीसरे व्यक्ति के रूप में उनसे मिलने जा रहे थे. इससे साफ हो गया है कि भाजपा की बी टीम कौन है. कांग्रेस विधायक ग्यासुद्दीन शेख ने कहा कि अमित शाह के रिमोट कंट्रोल पर असदुद्दीन ओवैसी चल रहे हैं.