जयपुर :आजय माकन का बुधवार को सुबह 11 बजे शुरू हुआ विधायकों से फीडबैक कार्यक्रम रात 9 बजे तक जारी रहा. इस बैठक का सबसे मुख्य एजेंडा 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत कैसे मिले इसे लेकर रायशुमारी रही. इस सवाल को लेकर ज्यादातर विधायकों खासतौर पर पूर्वी राजस्थान के विधायकों ने एक स्वर में अजय माकन के सामने एक ही बात रखी कि अगर 2023 में चुनाव जीतना है और पार्टी को मजबूत रखना है, तो गहलोत और पायलट दोनों को साथ रखते हुए साधना होगा.
विधायक भरत सिंह ने लिखित में दी अपनी बात
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर हुई विधायकों की रायशुमारी में अजय माकन ने खुद विधायकों से सवाल पूछे और इन सवालों के जो जवाब विधायकों ने दिए वह सभी जवाब माकन ने अपने लैपटॉप में लिख लिए, लेकिन 12 जिलों के 66 विधायकों में से एक मात्र भरत सिंह ऐसे विधायक रहे, जिन्होंने लिखित में भी अपनी बात अजय माकन को रखी और जिस तरीके से भरत सिंह लगातार कांग्रेस सरकार में खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया पर मुख्यमंत्री को लिखे पत्रों के जरिए सवाल उठाते रहे हैं कहा यही जा रहा है कि लिखे पत्रों में भी भरत सिंह ने अपनी पुरानी शिकायतों को दोहराया होगा.
ये भी पढ़ें -अब राजस्थान मिशन पर कांग्रेस: वेणुगोपाल और माकन पहुंचे जयपुर..आज मंत्रियों, विधायकों और पदाधिकारियों की लेंगे बैठक