ग्वालियर/भोपाल।मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी की एकतरफा जीत से कांग्रेस खेमे में निराशा छाई हुई है. वहीं, बीजेपी खेमा जश्न में डूबा है. चुनाव संपन्न होने के बाद अब सोशल मीडिया पर कांग्रेस के विधायक फूल सिंह बरैया की तलाश की जा रही है. बरैया भले खुद विधानसभा चुनाव जीत गए लेकिन उनका दावा झूठा साबित हुआ है. सोशल मीडिया पर लोग उनके दावे को लेकर खूब मजे ले रहे हैं. चुनाव से पहले उन्होंने चैलेंज किया था कि अगर इस चुनाव में बीजेपी की 50 सीटों से ज्यादा आई तो वह राज भवन के सामने अपना मुंह काला कर लेंगे. लेकिन चुनाव में बीजेपी ने रिकॉर्ड 163 सीटे हासिल कर ली हैं.
चुनाव प्रचार के दौरान ली थी प्रतिज्ञा :दरअसल, विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता फूल सिंह बरैया मीडिया को दिए गए इंटरव्यू में प्रतिज्ञा ली थी कि अगर इस विधानसभा चुनाव में बीजेपी की 50 से ज्यादा सीटे आईं तो वह राजभवन के सामने अपने हाथों से अपना मुंह काला कर लेंगे. अब हालत ये है कि भारतीय जनता पार्टी 50 नहीं बल्कि इससे तीन गुनी से ज्यादा सीटे लेकर आई है और फिर सरकार बना रही है. बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया का काला मुंह करने वाला बयान जमकर शेयर किया.