रांची: झारखंड में कांग्रेस की विधायक अंबा प्रसाद (Congress MLA Amba Prasad) अपनी ही सरकार के खिलाफ विधानसभा परिसर में धरने पर बैठ गईं. झारखंड विधानसभा बजट सत्र (jharkhand assembly budget session) के दूसरे दिन सदन की कार्यवाही शुरू होने से ठीक पहले अंबा प्रसाद धरने पर बैठीं. वे पिछड़ा आयोग की अनुशंसा पर 50 फीसदी ओबीसी आरक्षण लागू करने की मांग कर रही हैं.
कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद ने विधानसभा में विभागीय मंत्री द्वारा कमिटी गठित करने के आश्वासन पर कार्रवाई नहीं होने से नाराज हैं. इसके अलावा वे अपने विधानसभा क्षेत्र में रैयतों को जमीन का मुआवजा नहीं मिलने का भी आरोप लगा रही हैं. वे राज्य में विस्थापन आयोग गठित करने की भी मांग कर रही हैं. उन्होंने कहा कि यह मसला न केवल मेरे क्षेत्र का है बल्कि पूरे राज्य में परेशानी का विषय है.