दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कांग्रेस अपने सदस्यता अभियान के लिए 'डिजिटल' प्रक्रिया अपनाएगी

कांग्रेस पार्टी ने वर्ष 2022 में आगामी संगठनात्मक चुनावों के लिए अपने सदस्यता अभियान के लिए डिजिटल प्रक्रिया का विकल्प चुना है. पढ़िए ईटीवी भारत संवाददाता नियामिका सिंह की रिपोर्ट...

कांग्रेस
कांग्रेस

By

Published : Oct 28, 2021, 3:31 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस पार्टी ने वर्ष 2022 में आगामी संगठनात्मक चुनावों के लिए अपने सदस्यता अभियान के लिए डिजिटल प्रक्रिया का विकल्प चुना है. कांग्रेस का सदस्यता अभियान 1 नवंबर 2021 से 31 मार्च 2022 तक चलेगा.

सदस्यता अभियान को देखते हुए पार्टी की राज्य इकाइयों यानि प्रदेश कांग्रेस कमेटियों (PCC) को पार्टी के सदस्यता अभियान से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने व जमीनी स्तर तक इसे पहुंचाने की जिम्मेदारी दी गई है. इस बार पार्टी ने लोगों को मैनुअल के बजाय डिजिटल सदस्यता फॉर्म चुनने का विकल्प भी दिया है. जो लोग इस अभियान में भाग लेना चाहते हैं, उनके लिए इसकी कीमत 5 रुपये होगी.

ये भी पढ़ें - 1 नवंबर से शुरू होगा कांग्रेस का सदस्यता अभियान, ये हैं शर्तें

सूत्रों ने बताया कि सदस्यता कार्ड बाद में जारी किया जाएगा जिसमें सदस्य का नाम, सदस्यता आईडी, जिला, विधानसभा, सदस्यता समाप्ति तिथि और संबंधित पीसीसी अध्यक्ष के हस्ताक्षर का विवरण होगा. यह कांग्रेस सदस्यों के सभी विवरणों को मैन्युअल रूप से एकत्र करने के बजाय डिजिटल रूप में रिकॉर्ड करने के लिए किया जा रहा है. इससे पुरानी पार्टी के पीसीसी अध्यक्षों तक मोबाइल एप्लिकेशन के जरिये पहुंच होगी.

बता दें कि कांग्रेस का संगठनात्मक चुनाव कार्यक्रम 16 अप्रैल 2022 को शुरू होगा जिसमें ब्लॉक-स्तरीय समितियों के लिए चुनाव होंगे. वहीं जिला-स्तरीय समितियों का चुनाव 20 जुलाई तक और राज्य-स्तरीय निकायों का चुनाव 20 अगस्त तक होगा. साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव 20 सितंबर 2022 के बाद किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details