दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मेरे मुद्दों पर AICC ने लिया संज्ञान, मिलकर लड़ेंगे चुनाव, भ्रष्टाचार होगा चुनावी मुद्दा : सचिन पायलट - एआईसीसी ने संज्ञान लिया

राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर गुरुवार को दिल्ली में हुई बैठक के बाद सचिन पायलट ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि मैंने जो मुद्दे उठाए उन पर एआईसीसी ने संज्ञान लिया है. उन्होंने यह भी कहा कि हम साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे और भ्रष्टाचार चुनावी मुद्दा होगा.

Sachin Pilot in New Delhi
दिल्ली में बैठक के दौरान सचिन पायलट

By

Published : Jul 6, 2023, 5:57 PM IST

दिल्ली में बैठक के बाद सचिन पायलट का बड़ा बयान...

नई दिल्ली/जयपुर.राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी की गुरुवार को दिल्ली में हुई बैठक में आलाकमान ने साफ कर दिया है कि सभी नेता मिलकर मिलकर चुनाव लड़ेंगे. इस बैठक में सभी की नजर सचिन पायलट को लेकर होने वाले फैसले पर टिकी रही. बैठक के बाद सचिन पायलट ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उन्होंने जो मुद्दे उठाए थे, उन पर एआईसीसी ने कार्रवाई की है.

उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार ही वह मुद्दा होगा, जिसे लेकर कांग्रेस पार्टी अब चुनाव में उतरेगी. सचिन पायलट ने आज फिर दोहराया कि एक बार भाजपा एक बार कांग्रेस का जो क्रम है, उसे खत्म करना है. पायलट ने कहा कि सरकार कैसे बने ? उस पर सार्थक, व्यापक और महत्वपूर्ण चर्चा हुई. पायलट ने कहा कि मुझे खुशी है कि अगले कुछ महीनों में मिलकर काम करेंगे, राजस्थान में जो मेरे मुद्दे हैं, उन पर सरकार ने भी काम किया है. हम सरकार की पॉलिसी को ग्राउंड तक लेकर जाएंगे और विधायक, मंत्री सब मिलकर काम करेंगे. पायलट ने कहा कि हम सबका ध्येय है कि हम सरकार कैसे दोबारा बनाएं?.

पढ़ें :Congress Meeting in Delhi : राहुल गांधी का बड़ा बयान- कांग्रेस फिर बनाएगी राजस्थान में सरकार, खड़गे बोले- इस बार बदलेगा इतिहास

भ्रष्टाचार के मेरे मुद्दे को कांग्रेस बनाएगी मुद्दाः पायलट ने कहा कि मैंने जो पब्लिक में पेपर लीक के मुद्दे उठाए थे, वह महत्वपूर्ण है और लोगों को प्रभावित करता है. आरपीएससी को कैसे रिफॉर्म करे, कैसे जवाबदेही बनाएं ? पिछली सरकार के जो भ्रष्टाचार के मामले थे, उन बातों को पब्लिक में रख रहा था. मुझे खुशी है कि उन सभी बातों का संज्ञान कांग्रेस पार्टी ने लिया है और कार्रवाई करने के लिए रूपरेखा बनाई है. उन्होंने कहा कि खुशी की बात है कि आरपीएससी में नियुक्ति पाने वाले लोगों का बैकग्राउंड ऐसा होना चाहिए कि इंटरव्यू देने वाले को अच्छा लगे. उन्होंने कहा कि भाजपा को उनके समय हुए करप्शन पर जवाब देना होगा. भाजपा के कार्यकाल में जो भ्रष्टाचार हुए हैं, उन पर कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि करप्शन ऐसा मुद्दा है, इस मुद्दे को पार्टी इलेक्शन का मुद्दा बनाएगी.

अब भी पार्टी जो कहेगी वो सर माथे परःसचिन पायलट ने पार्टी में कोई पद दिए जाने को लेकर कहा कि दो दशक से ज्यादा से पार्टी ने जो भी मुझे जिम्मेदारी दी है, मैंने उसे पूरी निष्ठा से निभाई है. आने वाले समय में पार्टी मुझे लेकर जो भी निर्णय लेगी, उस पर हम मिलकर काम करेंगे. पायलट के बयान यह बता रहे हैं कि वे काफी हद तक संतुष्ट हैं और उन्हें जल्द ही कोई जिम्मेदारी दी जा सकती है.

पढ़ें :कांग्रेस आलाकमान की चेतावनी, गलत बयानबाजी पर होगी सख्त कार्रवाई...जिताऊ होगा टिकट का क्राइटेरिया

अभी एक और बैठकः भले ही कांग्रेस पार्टी कि आज की बैठक में हर कोई एकजुट होकर चुनाव लड़ने की बात करता नजर आया. साथ ही सचिन पायलट भी मिलकर एकजुटता से चुनाव लड़ने की बात कहते नजर आए, लेकिन अब यह कहा जा रहा है कि राजस्थान में सचिन पायलट और अशोक गहलोत के जो मुद्दे हैं उन्हें लेकर जल्द ही बैठक होगी. इसमें यह तय होगा कि दोनों नेताओं में सुलह का फार्मूला कैसे लागू हो ?.

ABOUT THE AUTHOR

...view details