दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Congress Manifesto छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने जारी किया घोषणापत्र, गैस सिलेंडर पर 500 की सब्सिडी देगी सरकार, बीजेपी ने इसे बताया भूपेश और अकबर ढेबर का मैनिफेस्टो

Congress Manifesto कांग्रेस ने रविवार को अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया. रायपुर में जहां कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी किया वहीं रमन सिंह के गृह जिले राजनांदगांव में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी किया. घोषणा पत्र जारी करते हुए रायपुर में कुमारी शैलजा ने कहा कि ये जनता का घोषणापत्र है. इस घोषणापत्र को हमने जनता से पूछकर उनके दिए सुझावों को आधार बनाकर तैयार किया है. इधर राजनांदगांव में मुख्यमंत्री ने घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि ये घोषणापत्र गांव, गरीबों और किसानों का घोषणापत्र है जो विकास और समृद्धि लेकर आएगा

Congress Manifesto
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने जारी किया घोषणापत्र

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 5, 2023, 3:31 PM IST

Updated : Nov 5, 2023, 11:26 PM IST

कांग्रेस घोषणा पत्र पर क्या बोलीं कुमारी शैलजा

रायपुर/राजनांदगांव/बस्तर:छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने घोषणापत्र जारी कर दिया. कांग्रेस के घोषणापत्र में तीन बड़े ऐलान पार्टी ने किए हैं जो चुनावी मास्टरस्ट्रोक साबित हो सकते हैं. पहला बड़ा ऐलान है 200 यूनिट तक की बिजली मुफ्त की जाएगी. दूसरा बड़ा ऐलान है सिलेंडर रिफील कराने पर 500 की सब्सिडी राज्य सरकार देगी जो महिला खाताधारक के खाते में सीधे आएगी. तीसरी सबसे बड़ी बात जो कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र कही है वो है. स्वास्थ्य योजना के तहत जहां पहले पांच लाख रुपए इलाज के लिए खर्च किया जाता था वो खर्च अब बढ़ाकर 10 लाख रुपए कर दिया गया है.

सीएम ने राजनांदगांव में जारी किया घोषणापत्र

17 लाख 50 हजार लोगों को घर देंगे: रायपुर में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने घोषणापत्र में तीन बड़े ऐलान करने के बाद कहा कि हम सरकार में आएंगे तो तेंदुपत्ता संग्राहकों के परिवार को हर साल 4 हजार का वार्षिक बोनस देंगे. महिला स्व-सहायता समूह का कर्जा माफ कर देंगे, तो वहीं सरकार में आने के बाद 17 लाख 50 हजार बेघरों को नया घर बनाकर देंगे.

स्वामी आत्मानंद स्कूल को अपग्रेड करेंगे: बच्चों की पढ़ाई लिखाई को और बेहतर बनाने के लिए स्वामी आत्मानंद स्कूल को अपग्रेड करेंगे, ताकि बच्चों को और बेहतर शिक्षा मिल सके. साथ ही किसानों से तिवरा दाल को समर्थन मूल्य पर खरीदेंगे जिससे किसानों की आय बढ़े और उनको आर्थिक मदद मिले

ये जनता का घोषणा पत्र है: कांग्रेस पार्टी ने पहले ही ये ऐलान कर दिया था कि पार्टी जो घोषणा पत्र बनाएगी वो जनता से मिले सुझावों के आधार पर होगा. कुमारी शैलजा ने कहा कि हमने जो वायदा किया था उस वायदे को पूरा किया. हमने कोई झूठ का पुलिंदा बीजेपी की तरह जनता के बीच नहीं रखा. जो वायदा हमने किया जो जनता ने हमें सुझाव दिया उसे अमलीजामा हमने पहनाने का काम किया है. इस घोषणापत्र से छत्तीसगढ़ की जनता का न सिर्फ विकास होगा बल्कि विकास को नई रफ्तार भी मिलेगी

Congress Manifesto Committee Meeting: कांग्रेस घोषणापत्र समिति की बैठक में आम लोगों के सुझावों पर चर्चा, बीजेपी ने कसा तंज
मेनिफेस्टो पर खुश छत्तीसगढ़ कांग्रेस, लिखा- 'हम निभाएंगे'
Deepak Baij Taunts On BJP Manifesto: दीपक बैज का बीजेपी घोषणा पत्र पर तंज, कांग्रेस की कॉपी है बीजेपी का मैनिफेस्टो

कांग्रेस के घोषणापत्र की बड़ी बातें

  1. किसानों का फिर करेंगे कर्ज माफ
  2. गैस सिलेंड पर 500 की सब्सिडी देंगे
  3. 200 यूनिट तक बिजली देंगे फ्री
  4. 5 लाख की जगह 10 लाख होगा स्वास्थ्य बीमा
  5. सरकारी स्कूल-कालेजों में पढ़ाई फ्री
  6. स्वामी आत्मानंद स्कूलों को करेंगे अपग्रेड
  7. स्व सहायता समूह का कर्ज माफ करेंगे
  8. किसानों से 3200 रुपए क्विंटल धान खरीदेंगे
  9. 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी का वादा
  10. तेंदूपत्ता पर 400 और 600 प्रति बोरा देंगे बोनस
  11. भूमिहीन लोगों को 10 हजार की राशि देंगे
  12. 17.5 लाख गरीब लोगों को घर देंगे
  13. लघु वनोपज की MSP पर अतिरिक्त 10 रुपए देंगे
  14. दुर्घटना होने पर इलाज मुफ्त देंगे
  15. तिवरा समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा
  16. परिवहन व्यापारियों का कर्ज होगा माफ
  17. जातिगत जनगणना कराएंगे
  18. अंतिम संस्कार के लिए लकड़ी भी दी जाएगी

सीएम बघेल ने राजनांदगांव में जारी किया घोषणापत्र: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजनांदगांव के निजी होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. यहां उन्होंने कांग्रेस का भरोसा नाम से घोषणा पत्र जारी किया है. मुख्यमंत्री के साथ कांग्रेस प्रत्याशी गिरीश देवांगन और बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी मौजूद थे. इस दौरान कर्ज माफी,20 क्विंटल धान खरीदी,केजी से पीजी तक निशुल्क शिक्षा सहित अन्य वादों का ऐलान कांग्रेस की तरफ से सीएम भूपेश बघेल ने किया.

बस्तर में पीसीसी चीफ दीपक बैज ने जारी किया घोषणा पत्र: बस्तर में पीसीसी चीफ दीपक बैज ने घोषणा पत्र जारी किया है. दीपक बैज ने इसे कांग्रेस का भरोसा पत्र बताया है. उन्होंने कहा कि" पूरे देश में सबसे अधिक समृद्ध छत्तीसगढ़ के किसान हैं. पूरे देश में मंदी थी लेकिन छत्तीसगढ़ में नहीं थी, सबसे अधिक मोटरसाइकिल और ट्रैक्टर की खरीदी छत्तीसगढ़ और बस्तर में हुई है. इस पांच सालों में किसानों ने कोई आत्महत्या नहीं की है.15 सालों में किसानों की आत्महत्या का ग्राफ 10 हजार तक पहुंच गया था. सरकार के लिए रीढ़ की हड्डी किसान हैं, किसानों के पास धन आएगा तो वह रिसाइकल होकर मार्केट में दिखेगा. साथ ही कहा कि किसानों द्वारा लिए गए सभी बैंकों का कर्जा माफ होगा. इसी साल से ही 3200 रुपये में धान की खरीदी होगी"

कांग्रेस के घोषणा पत्र पर बीजेपी की प्रतिक्रिया

बीजेपी ने कांग्रेस के घोषणापत्र पर किया वार: कांग्रेस के घोषणा पत्र पर बोले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव कांग्रेस का घोषणा पत्र बता रहा है कि कांग्रेस ने हार मान ली है.यह भूपेश, अकबर और ढेबर का घोषणा पत्र है. हमें मालूम था अकबर के घोषणा पत्र में रामलला के दर्शन की बात नहीं होगी. रामलला के दर्शन तो भाजपा ही कराएगी.महिलाओं के लिए तो कोई बात ही नहीं की गई है. भाजपा महिलाओं को ₹12000 प्रति वर्ष यानी की 5 साल में प्रत्येक महिला को ₹60000 देने जा रही है.किसानों को 25 दिसंबर को उनका बकाया 2 साल का बोनस मिलने जा रहा है.

Last Updated : Nov 5, 2023, 11:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details