मलाप्पुरम : केरल में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं निलांबुर से विपक्षी यूडीएफ के उम्मीदवार वीवी प्रकाश का बृहस्पतिवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी.
प्रकाश (56) मलाप्पुरम जिला कांग्रेस कमेटी (डीसीसी) के अध्यक्ष भी थे. कुछ महीने पहले ही उनकी एंजियोप्लास्टी हुई थी.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी एवं अन्य नेताओं समेत विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने प्रकाश के परिवार के प्रति संवेदना जतायी है.
राहुल गांधी ने ट्वीट किया, मलाप्पुरम डीसीसी के अध्यक्ष एवं निलांबुर से यूडीएफ (संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा) के उम्मीदवार वी वी प्रकाश जी का असामयिक निधन बेहद दुखद है. उन्हें एक ईमानदार और मेहनती कांग्रेस सदस्य के तौर पर जाना जायेगा जो लोगों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते थे. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं.
पढ़ेंःमलप्पुरम लोकसभा सीट : क्या अब्दुल्लाकुट्टी खिला पाएंगे कमल?
डीसीसी के सूत्रों ने बताया कि सीने में दर्द और बेचैनी की शिकायत के बाद प्रकाश को बृहस्पतिवार सुबह एडक्कारा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन स्थिति बिगड़ने के बाद उन्हें मंजेरी के अस्पताल ले जाया गया.
सूत्रों ने बताया कि सुबह करीब पांच बजे उन्होंने आखिरी सांस ली.