नई दिल्ली :आगामी बजट सत्र (upcoming budget session) में कांग्रेस एक बार फिर से पेगासस मुद्दे पर केंद्र की भाजपा नीत सरकार को घेरेगी. कांग्रेस लोकसभा नेता अधीर रंजन चौधरी ने रविवार को कांग्रेस समन्वय समूह की बैठक (Congress coordination group meeting) की अध्यक्षता की है. जिसमें आगामी बजट सत्र में उठाए जाने वाले पार्टी के संसद रणनीति समूह द्वारा पेगासस मुद्दे के साथ-साथ अन्य मुद्दों को अंतिम रूप दिया गया.
Budget Session: पेगासस सहित कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की कांग्रेस ने बनाई रणनीति
आगामी बजट सत्र (upcoming budget session) में कांग्रेस एक बार फिर से पेगासस मुद्दे पर केंद्र की भाजपा नीत सरकार को घेरेगी. रविवार को कांग्रेस नेताओं की बैठक (Congress leaders meeting) में कई मुद्दों को संसद में उठाने की रणनीति को अंतिम रुप दिया गया.
राहुल गांधी
यह भी पढ़ें- UP Assembly Poll: जनता के सुझाव पर होगी PM मोदी की पहली वर्चुअल रैली
बैठक में कांग्रेस नेता गौरव गोगोई, शशि थरूर, मनीष तिवारी, सुरेश और मनिकम टैगोर शामिल हुए. राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद (After the President's Address) कल फिर समन्वय समूह की बैठक होगी.