नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Congress President Sonia Gandhi ) की अगुवाई में आज (मंगलवार को) पार्टी के लोकसभा सदस्यों की यहां बैठक हुई जिसमें संसद में आगे की रणनीति को लेकर चर्चा की गई. संसद भवन में हुई इस बैठक में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, सदन में पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी और कई अन्य सांसद शामिल हुए.
सूत्रों का कहना है कि बैठक में यह तय हुआ कि इस बजट सत्र में महंगाई और जनहित से जुड़े कुछ अन्य मुद्दे उठाए जाएंगे.