दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सोनिया की अध्यक्षता में कांग्रेस के लोकसभा सदस्यों की बैठक, संसद में रणनीति को लेकर चर्चा हुई - कांग्रेस के लोकसभा सदस्यों की बैठक

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Congress President Sonia Gandhi ) की अगुवाई में आज (मंगलवार को) पार्टी के लोकसभा सदस्यों की यहां बैठक हुई जिसमें संसद में आगे की रणनीति को लेकर चर्चा की गई.

Congress's Lok Sabha members meeting chaired by Sonia, the strategy was discussed in Parliament
सोनिया की अध्यक्षता में कांग्रेस के लोकसभा सदस्यों की बैठक, संसद में रणनीति को लेकर चर्चा हुई

By

Published : Mar 15, 2022, 1:13 PM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Congress President Sonia Gandhi ) की अगुवाई में आज (मंगलवार को) पार्टी के लोकसभा सदस्यों की यहां बैठक हुई जिसमें संसद में आगे की रणनीति को लेकर चर्चा की गई. संसद भवन में हुई इस बैठक में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, सदन में पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी और कई अन्य सांसद शामिल हुए.

सूत्रों का कहना है कि बैठक में यह तय हुआ कि इस बजट सत्र में महंगाई और जनहित से जुड़े कुछ अन्य मुद्दे उठाए जाएंगे.

ये भी पढ़ें-टिकट बेचने के आरोपों से आहत हरीश रावत बोले, कांग्रेस मुझे पार्टी से निष्कासित कर दे

इससे पहले, गत रविवार को कांग्रेस संसदीय दल की बैठक हुई थी जिसमें यह निर्णय लिया गया था कि समान विचारधारा वाले दलों के साथ मिलकर जनहित के मुद्दे दोनों सदनों में उठाएंगे.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details