चंडीगढ़ : पंजाब प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के साथ लंबे समय तक चली तनातनी के बाद अमरिंदर सिंह ने शनिवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद हुई कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) की बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर सोनिया गांधी को अधिकृत किया गया कि वह विधायक दल के नए नेता का चयन करें, जो पंजाब का अगला मुख्यमंत्री होगा.
लेकिन पंजाब कांग्रेस में नए सीएम को लेकर खींचतान जारी है. पहले खबर थी कि सीएम का नाम तय करने को लेकर आज दोबारा कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई जाएगी, लेकिन कांग्रेस विधायक परगट सिंह ने साफ किया कि अब सीएलपी की बैठक नहीं बुलाई जाएगी.
उन्होंने कहा कि सीएम का फैसला कांग्रेस आलाकमान पर निर्भर है. यह आलाकमान का विशेषाधिकार है. कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) की बैठक कल हुई थी और इसने अपना जनादेश दे दिया है. सीएलपी की एक और बैठक की कोई जरूरत नहीं है.
आज सुबह से चर्चा थी कि पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अंबिका सोनी सीएम की रेस में सबसे आगे चल रही हैं. सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने खुद को इससे अलग कर लिया है और कांग्रेस आलाकमान को किसी सिख चेहरे को मुख्यमंत्री बनाए जाने का सुझाव दिया है.